IPL 2025 Rishabh Pant: आईपीएल 2025 की तैयारी तेज है. अगले सीजन से पहले ऋषभ पंत के दिल्ली कैपिटल्स छोड़कर चेन्नई सुपर किंग्स में जाने की चर्चाएं तेज हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अगर दिल्ली की टीम पंत को मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज करती है तो चेन्नई सुपर किंग्स उन्हें अपने साथ जोड़ सकती है. हालांकि अभी इस बारे में कोई ठोस जानकारी सामने नहीं.
चेन्नई सुपर किंग्स में जाने की अफवाहों के बीच ऋषभ पंत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा- थलाइवा. इस फोटो में पंत साउथ इंडस्ट्री के सुपर स्टार रजनीकांत के सैम पोज में बैठे हुए हैं, इस पोस्ट में फैंस ने मजेदार कमेंट किए और पूछ लिया कि भैया क्या धोनी की टीम में आ रहे हो?
Thalaiva 🫡@rajinikanth pic.twitter.com/6K0xZL8H3u
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) August 20, 2024
दरअसल, ऋषभ पंत की इस पोस्ट को देख फैंस को पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी की याद आ गई. धोनी ने भी आज से 8 साल पहले 2016 में इसी तरह का फोटोशूट कराया था और स्टेटस भी डाला था. अब पंत की पोस्ट पर कुछ यूजर कमेंट कर रहे हैं कि पंत का अपने प्रशंसकों को यह बताने का तरीका है कि वह वाकई में चेन्नई सुपर किंग्स में आ रहे हैं.
Chennai Super kings ?
— ⋆𝘼𝙑 (@Ad1tyaVarma) August 20, 2024
पंत की इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा सीएसके के लिए पहले धोनी, अब ऋषभ पंत. एक दूसरे यूजर ने लिखा 'वाह भाई क्या लग रहे हो, क्रिकेट के बाद फिल्मों में भी try करना.'
एमएस धोनी को रिप्लेस करेंगे या नहीं?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली कैपिटल्स मैनेजमेंट में इस बात पर चर्चा हुई है कि पंत को जाने दिया जाए, जबकि फ्रेंचाइजी के क्रिकेट निदेशक सौरव गांगुली पंत को कप्तान बनाए रखने के पक्ष में हैं. पंत को दिल्ली से चेन्नई लाने के संभावित कदम के बारे में पूछे जाने पर सीएसके के एक सूत्र ने कहा कि अगर धोनी अब और नहीं खेलना चाहते हैं, तो फ्रेंचाइजी देश के अगले शीर्ष विकेटकीपर को लाने की कोशिश करेगी. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या पंत सीएसके में एमएस धोनी को रिप्लेस करेंगे या नहीं?