menu-icon
India Daily

IPL 2025: धोनी भी हुए फेल, 'लखनऊ के नवाब' ने हेलीकॉप्टर शॉट से लूट ली महफिल, Video उड़ा रहा गर्दा

IPL 2025 Rishabh Pant helicopter Shot: लखनऊ सुपर जायंट्स के ऋषभ पंत पर सभी की नजरें टिकी हैं. क्योंकि वह आईपीएल 2025 के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
IPL 2025 Rishabh Pant helicopter Shot in nets watch Video shared by Lucknow Super Giants LSG
Courtesy: @LucknowIPL

IPL 2025 Rishabh Pant helicopter Shot: लखनऊ के नवाब इस बार अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं. लगता है टाटा आईपीएल 2025 की ट्रॉफी इस बार यही ले जाएंगे. नेट्स पर इनके कप्तान से लेकर खिलाड़ी तक अपने शॉट से इंटरनेट का पारा बढ़ा रखा है. लखनऊ सुपर जायंट्स के एक्स हैंडल पर लगातार अपडेट शेयर किए जा रहे हैं. कप्तान ऋषभ पंत भले ही चैंपियंस ट्रॉफी में बेंच पर बैठे-बैठे ट्रॉफी जीत ली हो लेकिन आईपीएल में एलएसीजी को मैदान पर खेलकर ट्रॉफी जिताने के लिए पंत तैयार है. उनकी तैयारी का ही एक वीडियो LSG ने अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया है. इस वीडयो को देख आप भी हैरान हो जाएंगे. क्योंकि पंत धोनी वाला शॉट खेल रहे हैं. जी हां आप सही पकड़े हैं. हेलीकॉप्टर शॉट. 

Video में देखें ऋषभ पंत ने कैसे मारा हेलीकॉप्टर शॉट

लखनऊ सुपर जायंट्स ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें पंत अनोखे अंदाज में हेलीकॉप्टर शॉट मारते नजर आ रहे हैं. उनका बल्ला धोनी से भी तेज घूमता दिख रहा है. हालांकि अग्नि परीक्ष तो मैदान में होगी. क्योंकि नेट में शॉट मारना तो आसान है लेकिन जब मैदान में रियल मैच चल रहा होता है तो उसका एक अलग ही प्रेशर होता है. 

लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऋषभ पंत के हेलीकॉप्टर शॉट वाला वीडियो शेयर करते हुए लिखा- 'हमने ऐसा पहले कब देखा था.' इस वीडियो के शेयर करते ही फैंस इस पर तरह-तरह के कमेंट करने लगे. एक फैन ने लिखा कि ये सभी धोनी भाई से प्रभावित हैं. वहीं, एक दूसरे फैन ने लिखा-जैसा गुरु वैसे चेला.

लखनऊ आईपीएल 2025 का अपना पहला मुकाबला 24 मार्च को विशाखापटनम में दिल्ली कैपटिल्स के खिलाफ खेलेगी. आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत लखनऊ जीत के साथ करना चाहेगी. वहीं, दिल्ली इस बार अक्षर पटेल के हवाले है. अक्षर भी जीत के साथ अपनी शुरुआत करना चाहेंगे. 

Topics