IPL 2025: ऋषभ पंत ने एक हाथ से दे मारा 'हथौड़ा', Video में देखें मथीशा पथिराना कैसे बनें लखनऊ के नवाब के शिकार

IPL 2025: लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने चेन्नई के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए एक हाथ से छक्का जड़कर अपनी फिफ्टी पूरी की. उनका एक हाथ से मारा गया हथौड़े वाले शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Imran Khan claims
Social Media

IPL 2025:  आईपीएल 2025 में सोमवार, 14 अप्रैल को लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मुकाबले में ऋषभ पंत ने शानदार बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन की. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की कप्तानी कर रहे पंत ने फ्रंट से लीड करते हुए 42 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. यह उनकी आईपीएल करियर की 19वीं फिफ्टी रही, जो उन्होंने मथेशा पथिराना की गेंद पर एक हाथ से छक्का लगाकर पूरी की. उनके इस छक्के की चर्चा सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है. 

18वें ओवर में ऋषभ पंत ने लगाया दमदार छक्का, देखें Video

पंत ने यह माइलस्टोन मैच के 18वें ओवर में हासिल किया. पथिराना ने ऑफ स्टंप के बाहर एक शॉर्ट गेंद डाली, जिसे पंत ने अपने ट्रेडमार्क स्टाइल में एक हाथ से पुल शॉट खेलते हुए डीप मिडविकेट के ऊपर से छक्के के लिए भेज दिया. इस ओवर में उन्होंने इससे पहले भी एक शानदार हेलीकॉप्टर शॉट के अंदाज़ में छक्का जड़ा था.

लगातार फ्लॉप रहने के बाद बड़ी पारी

बीते कुछ मुकाबलों में खराब फॉर्म से जूझ रहे पंत के लिए यह पारी राहत लेकर आई. पिछले पांच मैचों में उनके स्कोर 0, 15, 2, 2 और 21 रहे थे. लेकिन इस पारी में उन्होंने न सिर्फ टीम को मज़बूती दी, बल्कि आलोचकों को भी करारा जवाब दिया. पंत को एलएसजी ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा था, जिससे वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने.

पंत ने खेली कप्तानी पारी

पंत ने 49 गेंदों पर 63 रन बनाए, जिसमें चार चौके और चार छक्के शामिल थे. उन्होंने 128.57 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की. उनके अलावा मिशेल मार्श ने 30 (25), आयुष बडोनी ने 22 (17), और अब्दुल समद ने 20 (11) रनों की अहम पारियां खेलीं. कप्तान पंत ने 49 गेंदों पर 63 रनों की पारी खेली. 

India Daily