menu-icon
India Daily

IPL 2025: 1108 दिन बाद ओपनिंग करने आए थे ऋषभ पंत, जैसे ही बल्ले ने पकड़ी रफ्तार वैसे ही हो गए फुस्स

IPL 2025, Rishabh Pant: लखनऊ सुपरजॉयंट्स के कप्तान ऋषभ पंत 1108 दिनों बाद पहली बार ओपनिंग करने उतरे. उन्हें बतौर ओपनर देखकर स्टैंड में बैठे दर्शकों ने उनका जोरदार स्वागत किया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
IPL 2025 Rishabh Pant did Opening LSG Vs GT Lucknow Super Giants vs Gujarat Titans check how Pant pe
Courtesy: Social Media

IPL 2025 Rishabh Pant: UP के अटल  बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जॉयंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच खेले जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने लखनऊ को 181 रनों का लक्ष्य दिया था.  इस लक्ष्य के जवाब में पीछा करने उतरी लखनऊ की ओर से कप्तान ऋषभ पंत ओपनिंग करने उतरे. उनके साथ एडन मार्क्रम आए. 1108 दिन बाद ऋषभ पंत ओपनिंग करने उतरे थे. अब तक आईपीएल सीजन में उनके बल्ले से रन नहीं निकले थे. ऐसा में पंत जब ओपनिंग करने उतरे तो ऐसा लगा उनके बल्ले से रन निकले. बल्ले से रन निकलना शुरू भी हुए लेकिन वह पारी को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए. पंत 18 गेंदों पर 21 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा का शिकार हो गए.

बतौर ओपनर कैसा रहा है पंत का प्रदर्शन

इस मैच से पहले पंत ने टी20 में सिर्फ 21 बार ओपनिंग की थी, जिसमें उन्होंने 644 रन बनाए थे. उनका स्ट्राइक रेट 162.21 और औसत 32.2 का था. इस दौरान उन्होंने 5 अर्धशतक और 1 शतक भी लगाया है.

इससे पहले पंत ने आईपीएल में सिर्फ चार बार ओपनिंग की थी. 2016 में पंत ने ओपनिंग करते हुए,  69 रन (40 गेंदों में), 2 रन (8 गेंदों में), 32 रन (26 गेंदों में), 1 रन (2 गेंदों में), 21 (आज के मैच में) रन बनाए थे. इस मैच में पंत ने ओपनिंग करते हुए 21 रन बनाए थे. 

इसके बाद पंत मिडल ऑर्डर में ही ज्यादातर खेले और वहीं उन्होंने कई मैच जिताऊ पारियां खेलीं. अब लगभग 9 साल बाद, उन्हें फिर से ओपनिंग पर भेजना लखनऊ की एक रणनीतिक चाल मानी जा रही है, जिससे वो पावरप्ले में ज्यादा तेजी से रन बना सकें.

टी20 में पंत की आखिरी ओपनिंग 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ नेपियर में हुई थी, जिसमें उन्होंने 11 रन बनाए थे. वो मैच DLS मेथड से टाई हो गया था.

पंत की T20 ओपनिंग (आज से पहले)

पारियां: 22

रन: 644 

औसत: 32.2

स्ट्राइक रेट: 162.21

अर्धशतक/शतक: 5/1

Topics