IPL 2025: ऋषभ पंत बने लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान, सबसे महंगे खिलाड़ी बनने के बाद मिला एक और गिफ्ट

ऋषभ पंत IPL 2025 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स के नए कप्तान बनाए गए हैं. फ्रेंचाइजी ने इससे पहले पंत को 27 करोड़ में खरीदकर तहलका मचा दिया था. वो आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं.

Social media

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत IPL 2025 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स के नए कप्तान बनाए गए हैं. सोमवार को फ्रेंचाइजी ने इसका ऐलान किया. चैंपियंस ट्रॉफी में पंत को टीम इंडिया के लिए चुना गया है. ऐसे में टूर्नामेंट से पहले उनको एक और बड़ा तोहफा मिला है. 

आपको पता ही है कि पंत को फ्रेंचाइजी ने यूएई में हुए आईपीएल के मेगा ऑक्शन में एलएसजी ने 27 करोड़ में खरीदा था. इसी के साथ वो आईपीएल में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए थे. इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से ऋषभ पंत खेलते थे और वो टीम की कप्तानी भी कर चुके थे.

 पंत की पहली प्रतिक्रिया आई
लखनऊ सुपर जायंट्स का  कप्तान बनने के बाद पंत ने पहली प्रतिक्रिया देते हुए इसे अद्धभुत बताया. आईपीएल 2025 की नीलामी मे एलएसजी ने पांच खिलाड़ियों  निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, आयुष बडोनी और मोहसिन खान को रिटेन किया था. 

गोयनका ने पंत को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बताया
एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका ने ऋषभ पंत को कप्तान बनाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि  जितनी रणनीति बनाई गई थी. वह ऋषभ को ध्यान में रखकर बनाई गई थीं. मुझे लगता है कि समय साबित करेगा कि वह न केवल आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं बल्कि आईपीएल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी हैं.

क्वालीफाई से आगे नहीं बढ़ पाई है एलसीजी
आईपीएल में डेब्यू  के बाद से सिर्फ दो बार एलसीजी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है. वो साल 2022 और 2023 में टॉप 4 में पहुंचे थे. लेकिन साल 2024 में वो टॉप चार से बाहर हो गए. पंत ने केएल राहुल की जगह ली है, जिन्होंने तीन सीजन में एलएसजी की अगुवाई की थी. केएल राहुल दिल्ली कैपिटल्स में चले गए हैं.
साल 2016 में दिल्ली कैपिटल्स में शामिल हुए थे पंत
ऋषभ पंत साल 2016 में दिल्ली कैपिटल्स का सबसे पहले हिस्सा बने थे. तीन साल पहले 30 दिसंबर 2022 को एक भयानक कार दुर्घटना में वो गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इस वजह से पंत आईपीएल 2023 नहीं खेल पाए थे. आईपीएल 2024 में उन्होंने शानदार वापसी करते हुए दुनिया की सबसे अमीर लीग में 446 रन बनाए. इसके बाद वो टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा बने. पंत की कुल रनों की बात करें तो वो आईपीएल में 111 मैचों में 3,284 रन बना चुके हैं.