IPL 2025: भारत के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह का मैदान पर कई बार मजेदार वाक्या सामने आया है. इसी कड़ी में एक वीडियो काफी वायरल हुआ था, जब वे दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली से बैट मांगते हुए दिखाई दिए थे. इस वीडयो में देखा गया था कि रिंकू कोहली से एक बल्ला तोड़ने के बाद दूसरा मांगते हुए दिखाई दिए थे. ऐसे में अब वे रोहित शर्मा से भी ऐसा ही कुछ करते हुए दिखाई दिए हैं.
बता दें कि रिंकू ने पिछले कुछ समय से टीम इंडिया और आईपीएल में शानदार खेल दिखाया है. उन्होंने कोलकाता के लिए बेहतरीन बैटिंग की है लेकिन इस सीजन उनका उम्मीद के मुताबिक नहीं गया है. ऐसे में वे रोहित से बल्ला मांगते हुए दिखाई दे रहे हैं और इसका वीडियो सामने आया है. बता दें कि कोलकाता को मुंबई के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था और इस मैच के बाद रिंकू रोहित से बल्ला मांगते हुए दिखाई दिए.
दरअसल, मुंबई इंडियंस ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें रिंकू रोहित से बल्ला मांगते हुए दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि रोहित को बल्ला निकालते हुए देखा जा सकता है और वे ऐसा लग रहा है कि वे रिंकू को बैट देने के लिए तैयार हैं. इससे पहले सिंह कोहली से भी इसी तरह बैट मांगने के लिए उनके पीछे-पीछे चले गए थे, जिसके बाद विराट ने उन्हें बल्ला दिया था.
Rinku se 𝙨𝙖𝙫𝙙𝙝𝙖𝙖𝙣 𝙧𝙖𝙝𝙚, 𝙨𝙖𝙩𝙖𝙧𝙠 𝙧𝙖𝙝𝙚 🤣💙#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai pic.twitter.com/2NPuXCzURY
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 2, 2025
मुंबई ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि "सतर्क रहे, सावधान रहे." तो वहीं इस वीडियो में मुंबई के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा कहते हैं कि इन्हें देखो इनके खुद के पास बहुत अच्छे-अच्छे बैट हैं लेकिन फिर भी बैट मांगने के लिए यहां आए हुए हैं." रिंकू का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और चर्चा का विषय बना हुआ है.