menu-icon
India Daily

IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स की टीम में नहीं है सबकुछ ठीक! कप्तान संजू सैमसन ने राहुल द्रविड़ को नहीं दिया भाव, देखें VIDEO

IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स की टीम में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. कप्तान संजू सैमसन और कोच राहुल द्रविड़ के बीच मननुटाव की खबरों ने जोर पकड़ लिया है और इसका वीडियो सामने आया है.

Rajasthan Royals
Courtesy: Social Media

IPL 2025: आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम इस वक्त मैदान के बाहर भी सुर्खियों में है. बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में रोमांच अपने चरम पर था, लेकिन मैच के बाद जो वीडियो सामने आया है, उसने टीम के अंदरूनी माहौल को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं.

इस मुकाबले में दोनों टीमों ने निर्धारित 20 ओवरों में 188-188 रन बनाए, जिसके बाद खेल सुपर ओवर तक पहुंचा. लेकिन हैरानी की बात ये रही कि शानदार फॉर्म में चल रहे नितीश राणा, जिन्होंने 28 गेंदों में 51 रन बनाए थे, उन्हें सुपर ओवर में बल्लेबाजी के लिए नहीं भेजा गया. उनकी जगह यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर और रियान पराग को मौका मिला. इस रणनीति पर फैंस और क्रिकेट जानकारों ने सवाल खड़े किए हैं क्योंकि सुपर ओवर में राजस्थान सिर्फ 11 रन ही बना सकी और आखिरी दो गेंदों पर दो रन आउट भी हुए. इससे मैच हाथ से निकल गया.

वायरल VIDEO ने बढ़ाई चर्चा

मैच के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें RR का सीनियर टीम मैनेजमेंट, जिसमें हेड कोच राहुल द्रविड़ और सैराज बहुटुले शामिल हैं. सुपर ओवर से पहले हडल (टीम चर्चा) में नजर आते हैं. लेकिन खास बात ये रही कि कप्तान संजू सैमसन उस दौरान टीम से अलग-थलग खड़े नजर आए और किसी से बातचीत करते नहीं दिखे.

वीडियो में एक खिलाड़ी उन्हें कुछ कहता भी है, लेकिन सैमसन बिना प्रतिक्रिया दिए वहां से चले जाते हैं. इस व्यवहार को लेकर सोशल मीडिया पर यूज़र्स ने कयास लगाने शुरू कर दिए हैं कि क्या टीम के अंदर सबकुछ ठीक नहीं है?

नितीश राणा ने दी सफाई

मैच के बाद नितीश राणा ने इस फैसले पर सफाई दी और कहा, “यह किसी एक इंसान का फैसला नहीं होता. टीम मैनेजमेंट और सपोर्ट स्टाफ मिलकर ये निर्णय लेते हैं. अगर नतीजा हमारे पक्ष में होता, तो सवाल कुछ और होते.”

राणा ने आगे कहा, “हेटमायर हमारे फिनिशर हैं और उन्होंने पहले भी कई मौकों पर अच्छा प्रदर्शन किया है. इस बार शायद हमारी प्लानिंग थोड़ी चूक गई, लेकिन यह क्रिकेट है, नतीजों पर ही सबकुछ तय होता है.”

Topics