menu-icon
India Daily

IPL 2025: विकेट के पीछे 30 मीटर भागे, फिर उड़कर रिकेल्टन ने पकड़ा अद्भुत कैच-Video

टॉस हारने के बाद आरसीबी ने 221 रनों बनाए. आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 221 रन बना दिए. बेंगलुरु के लिए स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने सर्वाधिक रन बनाए. उन्होंने 42 गेंदों में 8 चौकों और दो छक्कों की मदद से 67 रनों बनाया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
ipl 2025
Courtesy: Social Media

आईपीएल 2025 में कई शानदार कैच देखने को मिले. मुंबई और बेंगलुरु के मैच में भी रिकेल्टन ने एक हैरान कर देने वाला कैच पकड़ा. विकेट पीछे भागते हुए इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अदभुत कैच पकड़ा. बेंगलुरु की पारी के 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर रजत पाटीदार आउट हुए, 

रजत पाटीदार ने बोल्ट की आखिरी गेंद पर उटपटा शॉट खेला. गेंद बल्ले का किनार लेकर हवा में काफी ऊंची चली गई. रिकेल्टन गेंद के पीछे भागे और जब वे पहुंच से दूर रह गए तो जंप लगाकर गेंद को दस्तानों में कैद कर लिया. यह कैच इसलिए भी कमाल का है क्योंकि रिकेल्टन पैड के साथ उलटी दिशा में भागकर कैच पकड़ने में कामयाब रहे. 

टॉस हारने के बाद आरसीबी ने 221 रनों बनाए. आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 221 रन बना दिए. बेंगलुरु के लिए स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने सर्वाधिक रन बनाए. उन्होंने 42 गेंदों में 8 चौकों और दो छक्कों की मदद से 67 रनों बनाया. कप्तान रजत पाटीदार ने उनका साथ दिया और 32 गेंद में 64 रन की पारी खेली. मुंबई इंडियंस के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में 45 रन देकर दो विकेट झटके.

मुंबई इंडियंस इस सीजन के शुरुआती 4 में से 3 मैचों में हारी है, जबकि, बेंगलुरु 3 में से 2 मैच जीती और 1 मैच में उन्हें हार झेलनी पड़ी है. 


ad