इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 42वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स (RR) को 11 रनों से हरा दिया. RCB ने 205 रनों का बचाव क्रुणाल पांड्या और जोश हेजलवुड की शानदार गेंदबाजी से किया. यह IPL 2025 में RCB की पहली घरेलू जीत थी, जिसने उनके प्रशंसकों में जोश भर दिया.
कोहली और पडिक्कल की शानदार बल्लेबाजी
RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 205/5 का स्कोर बनाया. कोहली ने 42 गेंदों में 70 रन (4 चौके, 3 छक्के) बनाए, जबकि पडिक्कल ने 27 गेंदों में 50 रन (4 चौके, 3 छक्के) जड़े. कोहली ने कहा, "मैं शुरू से ही आक्रामक रुख अपनाना चाहता था." Cricbuzz के अनुसार, यह RCB का RR के खिलाफ उच्चतम स्कोर (205/5) था. कोहली ने T20 में पहले बल्लेबाजी करते हुए सबसे अधिक 62 अर्धशतक बनाकर बाबर आजम (61) को पीछे छोड़ा.
11 रन से चूकी राजस्थान
राजस्थान ने 206 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए यशस्वी जायसवाल (19 गेंदों में 49, 7 चौके, 3 छक्के) और वैभव सूर्यवंशी की आक्रामक शुरुआत की. जायसवाल ने पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा. आईपीएल में ऐसा केवल तीसरी बार हुआ. यह उपलब्धि किसी अन्य बल्लेबाज ने हासिल नहीं की. हालांकि, क्रुणाल पांड्या के 3 विकेट और हेजलवुड की अंतिम स्पेल ने RR को 194/9 पर रोक दिया.
कोहली और पडिक्कल ने बनाया रिकॉर्ड
कोहली ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में 3,500 T20 रन पूरे किए, जो किसी एक मैदान पर सबसे अधिक है. पडिक्कल ने भी 3,000 T20 रन पूरे किए. यह जीत RCB के लिए प्लेऑफ की दौड़ में महत्वपूर्ण साबित हो सकती है.
प्वाइंट टेबल
इस जीत के साथ ही प्वाइंट टेबल में आरसीबी तीसरे नंबर पर आ चुकी है. आरसीबी ने अब तक 9 मैच खेले हैं जिसमें से उसने 6 में जीत दर्ज की है और 3 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स प्वाइंट टेबल में क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर हैं.
🚨 POINTS TABLE OF IPL 2025 🚨#RCBvsRR pic.twitter.com/FAakKkOU6k
— VIKAS (@VikasYadav69014) April 24, 2025