menu-icon
India Daily

IPL 2025: राजस्थान के खिलाफ ग्रीन जर्सी पहनेगी बेंगलुरु की टीम, जानें आखिर क्या है कारण

IPL 2025: आईपीएल 2025 के 28वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ग्रीन जर्सी में मैदान पर उतरने वाली है. ये मुकाबला राजस्थान के खिलाफ सवाई मान सिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है.

Royal Challengers Bengaluru
Courtesy: Social Media

IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम राजस्थान रॉयल्स का कल सामना करेगी. इस मुकाबले के लिए बेंगुलरु की टीम ग्रीन जर्सी में दिखाई देने वाली है. बता दें कि बेंगलुरु की टीम हर साल वातावरण को बचाने के लिए जागरूकता अभियान चलाती है. इसी कड़ी में अब वे इस सीजन में भी ग्रीन जर्सी में खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं. बता दें कि वे ये मुकाबला राजस्थान के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे.

बेंगलुरु की टीम इस साल अब तक शानदार प्रदर्शन कर रही है और उन्होंने चेन्नई को चेपॉक में हराया था. इसके बाद वानखेड़े में मुंबई इंडियंस को मात दी थी. हालांकि, अब वे राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में ग्रीन जर्सी में खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं. ऐसे में टीम के लिए ये मुकाबला काफी अहम होगा क्योंकि हरी जर्सी में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है.

क्या है ग्रीन जर्सी पहनने का कारण

दरअसल, आज के समय में वातावरण में काफी प्रदूषण छाए हैं और लोग काफी अधिक प्लास्टिक का उपयोग कर रहे हैं. ऐसे में तमाम तरह के प्रदूषण देखने को मिल रहे हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए बेंगलुरु की टीम इसको लेकर बढ़ावा देने के लिए ग्रीन जर्सी पहनती है. इस जर्सी को ऐसे प्लास्टिक से बनाया जाता है, जिसे दोबारा से नया बनाकर उपोयग कर सकें. ऐसे में इसी कारण से बेंगलुरु की टीम ग्रीन जर्सी पहने हुई दिखाई देती है.

राजस्थान के खिलाफ मुकाबला

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला जाना है. ये मैच रविवार को भारतीय समयानुसार दोपहर के 3:30 बजे से खेला जाना है. ये मैच जयपुर के सवाई मान सिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा और दोनों टीमों की जोरदार टक्कर देखने को मिलने वाली है.

पॉइंट्स टेबल में कैसा है दोनों टीमों का हाल

अगर अंक तालिका में नजर डालें तो बेंगलुरु की टीम ने अब तक 5 में से 3 मुकाबलों में जीत दर्ज की है और इसी के साथ वे पांचवें नंबर पर हैं. तो वहीं राजस्थान की टीम ने 5 में से 2 मैच जीते हैं और वे सातवें नंबर पर काबिज हैं.  

Topics