menu-icon
India Daily

IPL 2025, RCB vs RR: सैमसन की जगह रियान पराग करेंगे कप्तानी, कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ़ होने वाले मैच में एक अजीबोगरीब रिकॉर्ड के साथ उतरेगी. उन्होंने अभी तक अपने घर में कोई मैच नहीं जीता है और घर से बाहर अभी तक कोई मैच नहीं हारा है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
IPL 2025, RCB vs RR
Courtesy: Social Media

इंडियन प्रीमियर लीग2025 के 42वें मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम होना है. आरसीबी ने अपने 8 में से 5 मैच जीते हैं. वहीं आरआऱ ने 8 में से 2 मैच ही जीते हैं. 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ़ होने वाले मैच में एक अजीबोगरीब रिकॉर्ड के साथ उतरेगी. उन्होंने अभी तक अपने घर में कोई मैच नहीं जीता है और घर से बाहर अभी तक कोई मैच नहीं हारा है. गुरुवार को अपने घर में राजस्थान रॉयल्स का सामना करने वाली बेंगलुरु की टीम इस रिकॉर्ड को बदलना चाहेगी. आरसीबी आठ मैचों में 10 अंक लेकर चौथे स्थान पर है जबकि राजस्थान आठ मैचों में सिर्फ चार अंक हासिल कर आईपीएल 2025 में आठवें स्थान पर है.

संजू सैमसन नहीं खेलेंगे

राजस्थान रॉयल्स के लिए  महत्वपूर्ण खबर यह है कि वे कप्तान संजू सैमसन के बिना खेलेंगे, और इसके बजाय रियान पराग उनकी अगुआई करेंगे, जो सीजन की शुरुआत में प्रभारी थे. राजस्थान रॉयल्स चार मैचों की हार के साथ खेल में उतरेगी. इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि दिल्ली कैपिटल्स ( डीसी ) और लखनऊ सुपर जायंट्स ( एलएसजी ) के खिलाफ अंतिम ओवर में नौ रन बनाने में विफल रहने के बाद उन्हें अपने पिछले दो मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा है.

आरसीबी बनाम आरआर संभावित XI
आरआर : यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, रियान पराग (कप्तान), नितीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर , वांडिंडु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना/क्वेना मफाका, संदीप शर्मा , तुषार देशपांडे

इम्पैक्ट सब: शुभम दुबे
आरसीबी: फिल साल्ट, विराट कोहली , देवदत्त पडिक्कल , रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार , यश दयाल, जोश हेजलवुड

इम्पैक्ट सब: सुयश शर्मा