menu-icon
India Daily

IPL 2025, RCB vs RR: बेंगलुरु में कैसा रहेगा मौसम? पिच से तेज गेंदबाजों को स्विंग या फिरकी का दिखेगा जादू, पढ़ें ये रिपोर्ट

IPL 2025, RCB vs RR: बेंगलुरु और राजस्थान के बीच मुकाबला एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है. इस मुकाबले के दौरान बारिश कोई संभावना नहीं है. तो वहीं पिच से तेज गेंदबाजों को शुरुआत में मदद मिल सकती है और बीच के ओवरों में स्पिनर्स को मदद मिलने की उम्मीद है.

IPL 2025, RCB vs RR
Courtesy: Social Media

IPL 2025, RCB vs RR: आईपीएल 2025 का रोमांच अपने चरम पर है और गुरुवार को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) से होगा. रजत पाटीदार की अगुवाई वाली RCB इस सीजन में शानदार प्रदर्शन कर रही है लेकिन उन्हें अभी अपने घरेलू मैदान पर पहली जीत का इंतजार है. 

दूसरी ओर, राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत बेहद खराब रही है और लगातार चार हार के बाद वे इस मैच में वापसी की कोशिश करेंगे. मुकाबले के दौरान मौसम कैसा रहने वाला है और पिच किसे मदद करने वाली है. इसको लेकर हम चर्चा करने वाले हैं.

बेंगलुरु का कैसा रहेगा मौसम

बेंगलुरु में गुरुवार को मौसम काफी गर्म रहने की उम्मीद है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार तापमान 35-36 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. अच्छी खबर यह है कि बारिश की कोई संभावना नहीं है. यानी मैच बिना किसी रुकावट के पूरा होगा. हालांकि, शाम को हल्की हवाएं चल सकती हैं, जो गेंदबाजों के लिए थोड़ी मददगार हो सकती हैं. बल्लेबाजों को गर्मी और उमस का सामना करना पड़ सकता है, जिससे उनकी स्टैमिना की परीक्षा होगी.

चिन्नास्वामी की पिच किसे करेगी मदद

एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच हमेशा से बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती रही है. छोटी बाउंड्री और तेज आउटफील्ड के कारण यहां रन बनाना आसान होता है. लेकिन इस सीजन में पिच ने सभी को हैरान किया है. इस बार यह गेंदबाजों के लिए भी मददगार साबित हो रही है. खासकर तेज गेंदबाजों को शुरुआती ओवरों में स्विंग मिलने की उम्मीद है, जबकि स्पिनरों को मध्य ओवरों में टर्न और उछाल का फायदा मिल सकता है. 

RCB के पास भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, और यश दयाल जैसे तेज गेंदबाज हैं, जो पिच की मदद का फायदा उठा सकते हैं. वहीं, सुयश शर्मा और क्रुणाल पांड्या जैसे स्पिनर भी राजस्थान के बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं. दूसरी ओर, राजस्थान के पास जोफ्रा आर्चर, महीष तीक्ष्णा, और वानिंदु हसरंगा जैसे गेंदबाज हैं, जो पिच की परिस्थितियों का इस्तेमाल कर RCB को कड़ी चुनौती दे सकते हैं.

Topics