IPL 2025, RCB vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का रोमांच अपने चरम पर है और आज का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला आईपीएल 2025 का मैच नंबर 34 होगा, जो बेंगलुरु के मशहूर एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. टॉस ठीक 7:00 बजे होगा.
जहां एक ओर फैंस इस हाई-वोल्टेज मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर मौसम इस मजे को बिगाड़ सकता है. मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार को बेंगलुरु में हल्की बारिश, तेज हवाएं और गरज के साथ छींटों की संभावना है. ऐसे में मैच में देरी या रुकावट की स्थिति बन सकती है.
एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए मुफीद मानी जाती है. यहां का औसत पहली पारी का स्कोर 177 रन रहा है, जो दर्शाता है कि बल्लेबाजों को यहां रन बनाने में काफी मदद मिलती है. इस मैदान पर चेज़ करने वाली टीमों का रिकॉर्ड भी अच्छा रहा है. IPL इतिहास में 52% मुकाबले दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं.
शाम के समय नमी बढ़ने की संभावना है, जिससे मैदान पर ओस गिर सकती है. इससे गेंद गीली हो सकती है और खासकर स्पिन गेंदबाजों को ग्रिप बनाने में दिक्कत होगी. गेंदबाजों के लिए लाइन और लेंथ बनाए रखना चुनौतीपूर्ण हो सकता है.
RCB की बात करें तो विराट कोहली की कप्तानी में टीम का मजबूत बल्लेबाजी क्रम, जिसमें रजत पाटीदार और फिल सॉल्ट जैसे खिलाड़ी हैं, रन बनाने के लिए तैयार है. गेंदबाजी की कमान जोश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार जैसे अनुभवी गेंदबाजों के हाथ में होगी.
वहीं PBKS की टीम में भी गहराई है' श्रेयस अय्यर और मार्कस स्टोइनिस जैसे बल्लेबाज टीम को मजबूती देते हैं, वहीं ग्लेन मैक्सवेल और मार्को जैंसन जैसे ऑलराउंडर टीम को संतुलन प्रदान करते हैं. गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल की जोड़ी RCB के बल्लेबाजों पर दबाव बनाने की कोशिश करेगी.