menu-icon
India Daily

IPL 2025, RCB vs PBKS: विराट कोहली के सामने होंगे अय्यर, कैसी होगी दोनों टीमें की प्लेइंग इलेवन

रजत पाटीदार की कप्तानी में RCB ने 4 मैच जीते हैं और उसे 2 में हार मिली है. श्रेयस की टीम PBKS ने 4 मैच जीते हैं और 2 में हार मिली है. यहां तक ​​कि दोनों टीमों का फॉर्म गाइड भी एक जैसा है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
IPL 2025, RCB vs PBKS
Courtesy: Social Media

इंडियन प्रीमियर लीग आज यानी शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना पंजाब किंग्स से होगा. यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा. यह मुकाबला शीर्ष पर मौजूद दिल्ली कैपिटल्स को चुनौती देने की होड़ की तरह होगा, जिसके छह मैचों में 10 अंक हैं. बेंगलुरु और पंजाब दोनों के बराबर-बराबर अंक हैं.  छह मैचों में आठ अंक हैं. दोनों टीमों के बीच इस सीजन का पहला मैच है. 

रजत पाटीदार की कप्तानी में RCB ने 4 मैच जीते हैं और उसे 2 में हार मिली है. श्रेयस की टीम PBKS ने 4 मैच जीते हैं और 2 में हार मिली है. यहां तक ​​कि दोनों टीमों का फॉर्म गाइड भी एक जैसा है. पंजाब और बेंगलुरु ने अपने आईपीएल 2025 अभियान की शुरुआत अपने-अपने तीसरे गेम में लड़खड़ाने से पहले बैक-टू-बैक जीत के साथ की. अगले तीन गेम इन दोनों टीमों के लिए एक जीत, एक हार और एक जीत थे. जहां अय्यर की पीबीकेएस ने अपना आखिरी गेम जीतने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल के इतिहास में सबसे कम स्कोर का बचाव किया, वहीं आरसीबी के लिए यह एक दूर के खेल में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नौ विकेट की शानदार जीत थी. 

पंजाब और बेंगलुरु दोनों अपनी-अपनी अंतिम एकादश के साथ संतुष्ट दिख रहे हैं और शुक्रवार को होने वाले मैच में भी उनके इसी टीम के साथ उतरने की उम्मीद है.

आरसीबी बनाम पीबीकेएस आईपीएल 2025 संभावित XI

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु :  फिल साल्ट, विराट कोहली , देवदत्त पडिक्कल , रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार , जोश हेजलवुड, यश दयाल.

इम्पैक्ट सब: सुयश शर्मा
पंजाब किंग्स : प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर)/ मार्कस स्टोइनिस , ग्लेन मैक्सवेल , शशांक सिंह, मार्को जानसन, जेवियर बार्टलेट, युजवेंद्र चहल , अर्शदीप सिंह.

इम्पैक्ट सब: विजयकुमार वैश्य/यश ठाकुर

Topics