menu-icon
India Daily

IPL 2025, RCB vs PBKS: विराट कोहली-अर्शदीप से लेकर श्रेयस-हेजलवुड तक! बेंगलुरु बनाम पंजाब मुकाबले में इन खिलाड़ियों में होगी जंग

IPL 2025, RCB vs PBKS: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है. इस मुकाबले में 5 ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनको एक-दूसरे के आमने-सामने देखना काफी दिलचस्प होने वाला है.

RCB vs PBKS, IPL 2025
Courtesy: Social Media

IPL 2025, RCB vs PBKS: आईपीएल 2025 का 34वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच आज यानी 18 अप्रैल को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और प्लेऑफ की रेस में मजबूती से बनी हुई हैं. 

ऐसे में यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है. इस मैच में कुछ खिलाड़ियों के बीच की टक्कर फैन्स को खासा उत्साहित करेगी. आइए जानते हैं वो पांच बड़े खिलाड़ी, जो इस मैच की दिशा तय कर सकते हैं.

1. विराट कोहली बनाम अर्शदीप सिंह

RCB के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली जहां अनुभव और संयम का प्रतीक हैं, वहीं PBKS के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह अपनी स्विंग और यॉर्कर्स से बल्लेबाजों को चौंकाते आ रहे हैं. कोहली पावरप्ले में आक्रामक शुरुआत पसंद करते हैं लेकिन अर्शदीप की गेंदबाजी उन पर दबाव बना सकती है. यह मुकाबला एक रोमांचक ओपनिंग क्लैश बन सकता है.

2. श्रेयस अय्यर बनाम जोश हेजलवुड

PBKS के टॉप स्कोरर श्रेयस अय्यर इस सीजन में जबरदस्त फॉर्म में हैं, लेकिन RCB के अनुभवी तेज़ गेंदबाज जोश हेजलवुड उनके लिए चुनौती बन सकते हैं. पिछले मुकाबलों में हेजलवुड ने अय्यर को 12 गेंदों में सिर्फ 3 रन पर दो बार आउट किया है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या अय्यर इस बार पलटवार कर पाएंगे.

3. जितेश शर्मा बनाम युजवेंद्र चहल

RCB के लिए बीच के ओवरों में जितेश शर्मा तेजी से रन बटोरने की कोशिश करते हैं लेकिन PBKS के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल उन्हें रोकने में माहिर हैं. चहल ने पहले भी जितेश को दो बार आउट किया है और उन्हें स्ट्राइक रेट 130 पर ही रोके रखा है. यह मुकाबला एक और दिलचस्प स्पिन बनाम पावर-हिटिंग की जंग बन सकता है.

4. प्रभसिमरन सिंह बनाम भुवनेश्वर कुमार

पंजाब के ओपनर प्रभसिमरन सिंह पावरप्ले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं लेकिन भुवनेश्वर कुमार की स्विंग गेंदबाजी उनका इम्तिहान ले सकती है. प्रभसिमरन ने भुवनेश्वर के खिलाफ 166.7 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं लेकिन दो बार आउट भी हो चुके हैं. 

5. लियम लिविंगस्टोन बनाम चहल

अगर लिविंगस्टोन क्रीज पर जम गए, तो वह किसी भी गेंदबाज़ पर भारी पड़ सकते हैं. लेकिन उनके सामने जब चहल होते हैं, तो कहानी बदल जाती है. चहल के खिलाफ लिविंगस्टोन सिर्फ 13 गेंदों में 7 रन ही बना सके हैं और एक बार आउट हो चुके हैं. 

Topics