IPL 2025, RCB vs GT: आईपीएल 2025 के 14वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस की टीम आमने-सामने आने वाली हैं. बता दें कि बेंगलुर की टीम इस सीजन पहली बार अपने घर पर मुकाबला खेलने वाली है. ऐसे में पहली बार टीम के फैंस किंग कोहली को इस मैदान पर अब खेलते हुए देखने का मौका मिलने वाला है. तो वहीं इस बार काफी कुछ अलग है क्योंकि तेज गेंदबाद मोहम्मद सिराज पहली बार साल 2017 के बाद इस टीम के लिए खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं.
बेंगलुरु ने अब खेले गए इस सीजन के दोनों मुकाबले अपने नाम किए हैं. उन्होंने पहले मैच में कोलकाता को हराया था. इसके अलावा दूसरे मुकाबले में चेन्नई को उनके घर में 17 सालों बाद शिकस्त दी थी. तो वहीं गुजरात ने भी अपने पिछले मैच में जीत हासिल की थी. ऐसे में दोनों टीमों ने अपने पिछले मैच में जाीत के साथ आ रही हैं और एक बेहतरीन मुकाबला देखने को मिल सकता है. आइए हम इस बात पर चर्चा करने वाले हैं कि आखिर आप इस मुकाबले को कैसे देख सकते हैं.
अगर बेंगलुरु की बात करें तो यहां पर बल्लेबाजी के अनुकूल पिच मानी जाती है. यहां पर बल्लेबाजों की चांदी होती है और बाउंड्री छोटी होने के कारण छक्कों की बरसात देखने को मिलती है. गेंदबाजों के लिए ये मैदान मुश्किल माना जाता है और कप्तान इस मुकाबले में अगर टॉस जीतते हैं, तो वे पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगे. दूसरी पारी के दौरान यहां पर ओस भी देखने को मिल सकती है.
अगर इस मुकाबले की बात करें तो ये मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है. ये पहला मौका होगा, जब इस सीजन बेंगलुरु में कोई मुकाबला खेला जाएगा.
बेंगलुरु और गुजरात के बीच ये मुकाबला शाम के 7:30 बजे से खेला जाना है. तो वहीं इस मुकाबले के लिए टॉस आधे घंटे पहले यानी 7 बजे से होगा.
बेंगलुरु बनाम गुजरात मुकाबले का टीवी पर दर्शक स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर आनंद ले सकते हैं. इसके अलावा स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर भी इसका लाइव प्रसारण किया जाएगा.
इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार के एप्प और वेबसाइट पर की जाएगी.
इडिया डेली की वेबसाइट पर आप मैच की सारी लाइव अपडेट्स ब्लॉग के जरिए देख सकते हैं.