IPL 2025: विराट कोहली चोट की वजह से होंगे बाहर! दिग्गज बल्लेबाज की इंजरी पर कोच एंडी फ्लावर ने दी बड़ी अपडेट
IPL 2025, Virat Kohli Injury Uppdate: विराट कोहली को गुजरात के खिलाफ खेले गए मुकाबले में चोट का सामना करना पड़ा था. ऐसे में अब उनकी इंजरी पर कोच एंडी फ्लावर ने भी बड़ी जानकारी दी है.
IPL 2025, Virat Kohli Injury Uppdate: इस साल के IPL 2025 में एक बड़ी चिंता सामने आई है जब बुधवार को हुए मैच में विराट कोहली को चोट लग गई. यह घटना उस वक्त हुई जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच मुकाबला खेला जा रहा था. मैच के 12वें ओवर में, जब साई सुदर्शन ने क्रुणाल पांड्या की गेंद पर एक जोरदार स्वीप शॉट खेला, तो कोहली ने उसे रोकने की कोशिश की. लेकिन गेंद उनके दाहिने हाथ पर लगकर जमीन पर गिर गई और रिम्प से बाहर चली गई. इस दौरान कोहली को अपनी उंगली पकड़ते हुए देखा गया और मेडिकल टीम तुरंत उनके पास पहुंची.
चोट के बावजूद विराट कोहली ने खेल जारी रखा लेकिन लेकिन चोट की वजह से दर्द में दिखाई दे रहे थे. कोहली बार-बार अपनी उंगली को फ्लेक्स करते हुए नजर आ रहे थे. हालांकि, इस दौरान कोहली ने पूरी कोशिश की कि उनकी चोट से टीम पर कोई असर न पड़े.
RCB के कोच एंडी फ्लावर का बयान
विराट कोहली की चोट को लेकर फैन्स में चिंता का माहौल था, लेकिन मैच के बाद RCB के हेड कोच एंडी फ्लावर ने एक अपडेट दी. उन्होंने कहा, "विराट ठीक है." हालांकि, उन्होंने यह भी साफ किया कि यह चोट टीम के लिए चिंता का विषय हो सकती है.
RCB की हार और कोहली की चोट का असर
इस मैच में विराट कोहली सिर्फ सात रन बनाकर आउट हो गए. आरसीबी की तरफ से लियाम लिविंगस्टोन ने 40 गेंदों पर 50 रन बनाकर टीम को एक मजबूत स्कोर दिया, और आरसीबी ने 169/8 का स्कोर खड़ा किया. हालांकि, गुजरात टाइटन्स ने यह लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया. साई सुदर्शन ने 36 गेंदों पर 49 रन और जोस बटलर ने 39 गेंदों पर 73 रन की पारी खेली.
क्या विराट कोहली IPL 2025 से बाहर होंगे?
वर्तमान में, विराट कोहली की चोट की गंभीरता पर अभी तक पूरी तरह से कोई पुष्टि नहीं हुई है. हालांकि, अगर उनकी चोट गंभीर होती है, तो वह IPL 2025 के आगामी मैचों से बाहर हो सकते हैं, जो RCB के लिए एक बड़ा झटका होगा.
Also Read
- IPL 2025, KKR vs SRH: कोलकाता के नाइट राइडर्स और नवाबों के बीच जोरदार टक्कर आज, जानें दोनों टीमों की कैसी होगी प्लेइंग 11
- KKR Vs SRH Live Streaming IPL 2025: कोलकाता में होगा अगला मैच, दोनों टीमों से कसी कमर; यहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग
- IPL 2025 ऑरेंज और पर्पल कैप रेस, RCB V/S GT मैच के बाद कौन किस नंबर पर?