IPL 2025 RCB vs DC: बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के 24वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हरा दिया है. टॉस जीतकर दिल्ली के कप्तान ने रजत पाटीदार को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया था. पहले बैटिंग करते हुए बेंगलुरु ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 163 रन बनाए. इस लक्ष्य को दिल्ली कैपिटल्स ने 17.5 ओवर में 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया है. दिल्ली की ओर से केएल राहुल ने शानदार पारी खेली. उनकी पारी के दम पर ही दिल्ली ने जीत हासिल की.
बेंगलुरु की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट झटके. वहीं, यश दयाल ने 3.5 ओवर में 45 रन देकर एक विकेट लिया. और सुयष शर्मा ने 4 ओवर में 25 रन देकर 1 विकेट लिया.
राहुल ने खेली तूफानी पारी
दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. उसके 4 विकेट बड़े जल्दी गिर गए. लेकिन इसके बाद केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स ने एक अच्छी साझेदारी करते हुए दिल्ली को विजयी बना दिया. इस जीत के साथ दिल्ली अपने 4 में से 4 मुकाबले जीत लिए हैं. इस जीत ने प्वाइंट टेबल में बड़ा फेरबदल किया है.
दिल्ली के जीत बाद कैसा है प्वाइंट टेबल
दिल्ली की जीत के बाद बाद प्वाइंट टेबल में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है. दिल्ली ने भले ही अपने 4 में से 4 मुकाबले जीत लिए हैं. लेकिन नंबर वन पर गुजरात टाइटंस हैं. क्योंकि उसका रन रेट दिल्ली से अच्छा है. गुजरात ने 5 में से 4 मुकाबले जीते हैं और एक में उसे हार का सामना करना पड़ा है. उसका रन रेट 1.413 है. वहीं, दिल्ली के 4 मैचों में 8 अंक है. दिल्ली का रन रेट 1.278 है. आरसीबी 5 में से 3 मुकाबले जीतकर तीसरे नंबर पर है. उसका रन रेट 0.539 का है. 4 में से 3 मैच जीतकर पंजाब चौथे नंबर पर है. पांचवे नंबर पर लखनऊ है.
IPL 2025 POINTS TABLE. 📈
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 10, 2025
- DC remains the only undefeated team! pic.twitter.com/TXH7sq7tVo
अंक तालिका में नंबर 6 कोलकाता है. उसके 5 मैचों में 4 प्वाइंट हैं. वहीं, नंबर 7 पर राजस्थान है. उसके 5 मैचों में 4 अंक. नंबर 8 पर मुंबई है. नंबर 9 पर सीएसके और नंबर 10 पर हैदराबाद है.