menu-icon
India Daily

IPL 2025: घर पर बेंगलुरु की हार के लिए पिच जिम्मेदार! कप्तान रजत पाटीदार का राजस्थान के खिलाफ मुकाबले से पहले हैरान करने वाला बयान

IPL 2025: बेंगलुरु को चिन्नास्वामी स्टेडियम में मिल रही हार को लेकर पहली बार बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने बयान दिया है. उनका कहना है कि पिच इस बार थोड़ी अलग है लेकिन हार के लिए विकेट को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है.

Rajat Patidar
Courtesy: Social Media

IPL 2025: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का प्रदर्शन दो हिस्सों में बंटा हुआ है. जहां टीम ने बाहर के मैदानों पर सभी पांच मैच जीतकर शानदार प्रदर्शन किया है, वहीं अपने घरेलू मैदान एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में उसे तीनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. 

24 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले RCB के कप्तान रजत पाटीदार ने पिच को लेकर एक हैरान करने वाला बयान दिया है. आइए जानते हैं कि कप्तान ने क्या कहा और इस मैच की तैयारियां कैसी हैं.

चिन्नास्वामी की पिच को लेकर क्या बोले रजत पाटीदार

रजत पाटीदार ने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा किया कि इस सीजन में चिन्नास्वामी की पिच कुछ अलग और अप्रत्याशित रही है. आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाने वाली यह पिच इस बार गेंदबाजों के लिए भी मददगार साबित हो रही है. पाटीदार ने कहा, "इस बार विकेट थोड़े मुश्किल और अनिश्चित हैं. लेकिन हम इसे हार का बहाना नहीं बना रहे. हम कोशिश करेंगे कि पिच की परिस्थितियों को जल्दी समझकर उसी के हिसाब से खेलें."

कई बार टॉस को मैच का अहम हिस्सा माना जाता है, लेकिन पाटीदार ने इस धारणा को खारिज किया. उन्होंने कहा, "टॉस मेरे हाथ में नहीं है, और इसे हार का कारण नहीं मान सकते. अगर हमें पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी, तो हमें उस स्थिति में अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा. हमारा ध्यान टॉस पर नहीं, बल्कि अपने खेल पर है." 

घर पर हार और बाहर मिल रही जीत पर बोले रजत पाटीदार

RCB का इस सीजन का प्रदर्शन दो चेहरों जैसा रहा है. बाहर के मैदानों पर अजेय रहने वाली यह टीम घर पर क्यों लड़खड़ा रही है? इस सवाल पर पाटीदार ने कहा, "हम हर मैच को वर्तमान में जीने की कोशिश करते हैं. इस लीग में बैक-टू-बैक मैच होते हैं इसलिए पुरानी गलतियों से सीखना और उन्हें भूलना जरूरी है. हम घरेलू हार की बात नहीं करते, बल्कि उस दिन के प्रदर्शन पर फोकस करते हैं."

Topics