menu-icon
India Daily

IPL 2025: रवींद्र जडेजा ने CSK के लिए पूरे किए 2000 रन, धोनी की 'एलिट लिस्ट' में हुए शामिल

IPL 2025 के 38वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने शानदार प्रदर्शन के साथ इतिहास रच दिया. उन्होंने CSK के लिए 2000 रन पूरे कर महेंद्र सिंह धोनी की एलिट लिस्ट में जगह बनाई.

auth-image
Edited By: Garima Singh
IPL 2025
Courtesy: x

IPL 2025: 20 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए IPL 2025 के 38वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने शानदार प्रदर्शन के साथ इतिहास रच दिया. उन्होंने CSK के लिए 2000 रन पूरे कर महेंद्र सिंह धोनी की एलिट लिस्ट में जगह बनाई और फ्रेंचाइजी के पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. 

मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस हाई-वोल्टेज मैच में जडेजा नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे. उन्होंने 35 गेंदों में 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 53 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. उनकी इस पारी ने CSK को 20 ओवर में 5 विकेट पर 176 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. शिवम दुबे (32 गेंदों में 50 रन) के साथ उनकी 79 रनों की साझेदारी ने टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. जडेजा ने अब CSK के लिए 180 IPL मैचों में 2042 रन बना लिए हैं. 

CSK के रन मशीन: धोनी टॉप पर

CSK के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अभी भी दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी के नाम है. 43 साल के विकेटकीपर-बल्लेबाज ने 242 मैचों में 4803 रन बनाए हैं. उनके बाद सुरेश रैना (4687 रन), फाफ डु प्लेसिस (2721 रन), और रुतुराज गायकवाड़ (2502 रन) का स्थान है. जडेजा अब इस सूची में पांचवें नंबर पर हैं. 

CSK के लिए टॉप 5 रन स्कोरर  

खिलाड़ी  मैच रन सर्वश्रेष्ठ
महेंद्र सिंह धोनी 242  4803 84*
सुरेश रैना 176  4687 100*  
फाफ डु प्लेसिस 92 2721 96  
ऋतुराज गायकवाड़  71 2502  108*  
रवींद्र जडेजा 180  2042  62*

आयुष म्हात्रे का धमाकेदार डेब्यू

मैच में 17 वर्षीय आयुष म्हात्रे ने अपने डेब्यू प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा। रुतुराज गायकवाड़ की चोट के कारण CSK में शामिल हुए मुंबई के इस युवा बल्लेबाज ने नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए 15 गेंदों में 32 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल थे. उन्होंने अश्विनी कुमार की गेंदों पर लगातार एक चौका और दो छक्के जड़कर दर्शकों का दिल जीत लिया. शेख रशीद (19 रन) के साथ उनकी 41 रनों की साझेदारी ने CSK को शुरुआती मजबूती दी। हालांकि, सातवें ओवर में दीपक चाहर ने उन्हें आउट कर दिया.