IPL 2025: मुंबई के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद KKR के लिए ओपन करना चाहते हैं रमनदीप सिंह, कोच और कप्तान से की बड़ी मांग
IPL 2025: रमनदीप सिंह ने मुंबई के खिलाफ मिली हार के बाद अपने कप्तान और कोच को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने केकेआर के लिए ओपनिंग करने की मांग की है.
IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाड़ी रमनदीप सिंह ने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ एक बड़ी हार के बाद अपनी इच्छा जाहिर की है कि उन्हें KKR की ओर से ओपनिंग करने का मौका मिले. यह हार वानखेड़े स्टेडियम में MI के खिलाफ 8 विकेट से हुई, जहां KKR को लगातार दबाव का सामना करना पड़ा. रमनदीप ने मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने विचार साझा किए और ओपनिंग करने की ख्वाहिश को कोच और कप्तान से रखने की बात की.
बता दें कि केकेआर के लिए इस सीजन की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही है. डिफेंडिंग चैंपियन को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद उन्होंने वापसी की और राजस्थान को हराया लेकिन इसके बाद उन्हें मुंबई के खिलाफ हार मिली. ऐसे में रमनदीप ने बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि वे टीम के लिए ओपनिंग करना चाहते हैं और अधिक से अधिक गेंदें खेलना चाहते हैं.
ओपनिंग करना चाहते हैं रमनदीप सिंह
रमनदीप सिंह ने कहा, "मैं तो चाहता हूँ कि मुझे ओपनिंग करने का मौका मिले. मेरी हमेशा यही कोशिश रहती है कि मुझे ऊपर बल्लेबाजी करने का मौका मिले." उन्होंने यह बयान मैच के बाद दिया, जब KKR को MI के खिलाफ एक और निराशाजनक हार का सामना करना पड़ा था. रमनदीप ने उस मैच में नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 12 गेंदों में 22 रन बनाए, जिसमें दो शानदार छक्के शामिल थे. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि टीम के संयोजन के हिसाब से वह किसी भी पोजीशन पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हैं.
टीम के संयोजन पर रमनदीप की राय
रमनदीप ने आगे कहा, "जहां टीम का संयोजन सेट है, और जहां मुझे टीम में मौका मिलता है, मैं वहां अच्छा करने की कोशिश करता हूँ. मेरा उद्देश्य मैच जीतने वाला खिलाड़ी बनना है." इस बयान से यह साफ है कि रमनदीप अपनी टीम के लिए किसी भी पोजीशन पर खेलने के लिए तैयार हैं, लेकिन साथ ही वह ओपनिंग करने की अपनी इच्छा को लेकर भी स्पष्ट हैं.
Also Read
- हार्दिक पांड्या की वजह से क्रिकेटर बने अनिकेत वर्मा! हैदराबाद के युवा खिलाड़ी को लेकर हुआ बड़ा खुलासा
- संन्यास की खबरों के बीच विराट कोहली ने किया बड़ा ऐलान, बोले- 'भारत के लिए वर्ल्ड कप...'
- IPL 2025, LSG vs PBKS: लखनऊ-पंजाब में किसका पलड़ा रहा है भारी, किसने बनाए हैं सबसे अधिक रन, जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड