menu-icon
India Daily

IPL 2025: RCB ने अपने नए कप्तान का किया ऐलान, रजत पाटीदार को सौंपी जिम्मेदारी

IPL 2025: रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरू ने आगामी आईपीएल सीजन के लिए अपने नए कप्तान की घोषणा कर दी है. अगले सीजन के लिए स्टार बल्लेबाज रजत पाटीदार को नया कप्तान नियुक्त किया गया है. वे आईपीएल 2025 में टीम की पहली बार कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं.

Rajat Patidar
Courtesy: Social Media

IPL 2025: रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरू ने आगामी आईपीएल सीजन के लिए अपने नए कप्तान की घोषणा कर दी है. अगले सीजन के लिए स्टार बल्लेबाज रजत पाटीदार को नया कप्तान नियुक्त किया गया है. वे आईपीएल 2025 में टीम की पहली बार कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं. बेंगलुरू ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने नए कप्तान का ऐलान किया है.

बता दें कि आरसीबी ने पिछले साल समाप्त हुई नीलामी में किसी भी ऐसे खिलाड़ी को अपने साथ नहीं जोड़ा था, जो टीम की कप्तानी कर सके. ऐसे में ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि विराट कोहली को दोबारा से टीम का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है. हालांकि, ऐसा नहीं हुआ और अब पाटीदार को नया कप्तान चुन लिया गया है. 

रजत पाटीदार के नाम का हुआ ऐलान

दरअसल, बेंगलुरू ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर नए कप्तान के नाम का ऐलान किया है. इस दैरान टीम के हेड कोच एंडी फ्लावर और क्रिकेट निदेशक मो बोबाट भी मौजूद थे. इन दोंनों की मौजूदगी में RCB ने अपने नए कप्तान के नाम का ऐलान किया है और अब अगले सीजन पाटीदार टीम की कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं.

पाटीदार के लिए बेंगलुरू की कप्तानी आसान नहीं होने वाली है क्योंकि इस टीम ने अब तक एक बार भी खिताब को अपने नाम नहीं किया है. ऐसे में उनके पास ये चुनौती होगी कि वे अपनी टीम को पहली सफलता किस तरह से दिला सकते हैं. 

आईपीएल में रजत पाटीदार का शानदार प्रदर्शन

पाटीदार ने पिछले कुछ समय से आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और इसी वजह से उन्हें टीम का नया कप्तान चुना गया है. इस खिलाड़ी ने अब तक 27 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 34.74 की औसत और 158.85 की स्ट्राएक रेट के साथ 799 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 7 अर्धशतक निकले हैं.