menu-icon
India Daily

IPL 2025: मैच फिक्सिंग के आरोपों के बीच राजस्थान रॉयल्स ने उठाया बड़ा कदम, सरकार से की खास अपील

IPL 2025: आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स पर फिक्सिंग के आरोप लगे थे. ऐसे में इसकी शिकायत अब टीम ने राजस्थान सरकार से की है और इसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

Rajasthan Royals
Courtesy: Social Media

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में राजस्थान रॉयल्स (RR) एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार वजह है राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) के संयोजक जयदीप बिहानी द्वारा लगाए गए मैच फिक्सिंग के गंभीर आरोप. इन आरोपों के जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने बड़ा कदम उठाते हुए राजस्थान सरकार से बिहानी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

बता दें कि राजस्थान की टीम इस साल अब तक अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही है. टीम ने 7 मुकाबले खेले हैं और मात्र 2 मैचों में जीत मिली है. तो वहीं वे इसी के साथ अंक तालिका में भी 9वें नंबर पर हैं.

मैच फिक्सिंग के आरोपों ने मचाया बवाल

IPL 2025 के 36वें मैच में राजस्थान रॉयल्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से हुआ. इस रोमांचक मुकाबले में राजस्थान को 181 रनों का लक्ष्य मिला था. आखिरी ओवर में केवल 9 रनों की जरूरत थी लेकिन रियान पराग की कप्तानी वाली टीम 2 रनों से हार गई. इस हार के बाद जयदीप बिहानी ने राजस्थान रॉयल्स पर मैच में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि घरेलू मैदान पर इतने कम रनों के लक्ष्य को हासिल न कर पाना संदेह पैदा करता है.

राजस्थान ने आरोपों को बताया बेबुनियाद

राजस्थान रॉयल्स ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. टीम के प्रतिनिधि दीप रॉय ने बिहानी के बयानों को "पूरी तरह झूठा, बेबुनियाद और बिना किसी सबूत के" बताया. उन्होंने कहा कि ऐसे बयान न केवल टीम की छवि को नुकसान पहुंचाते हैं बल्कि प्रशंसकों के बीच भी भ्रम पैदा करते हैं. दीप रॉय ने यह भी जोड़ा कि इस तरह की अफवाहें खेल की भावना को कमजोर करती हैं.

सरकार से कार्रवाई की अपील

राजस्थान रॉयल्स ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए राजस्थान सरकार को पत्र लिखा है. यह पत्र मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को संबोधित किया गया है. पत्र में बिहानी के बयानों को गैर-जिम्मेदाराना बताते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है. टीम का कहना है कि इस तरह के बयान न केवल उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाते हैं, बल्कि IPL जैसे बड़े टूर्नामेंट की साख पर भी सवाल उठाते हैं.

Topics