menu-icon
India Daily

IPL 2025: राजस्थान ने गुजरात को 8 विकेट से रौंदकर प्वाइंट टेबल में मचाई खलबली, जयपुर में आया वैभव सूर्यवंशी का तूफान

IPL 2025: जयपुर में हुए मुकाबले में राजस्थान ने गुजरात को 8 विकेट से हराकर प्वाइंट टेबल का गेम ही बदल दिया. वैभव सूर्यवंशी के बल्ले के बल्ले से 11 छक्के निकले.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
IPL 2025 Rajasthan Royals beat Gujarat titans by 8 wicket Vaibhav Suryavanshi RR Vs GT
Courtesy: Social Media

IPL 2025: जयपुर के सवाईं मानसिंह स्टेडिय में हुए आईपीएल 2025 के 47वें मुकाबले में राजस्थान के वैभव सूर्यंवंशी का तूफान आया. इस मैच में वैभव की बल्लेबाजी की बदौलत राजस्थान ने गुजरात को धूल चटा दी.  इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 209 रन बनाए थे. राजस्थान को 210 रनों का लक्ष्य मिला था. इस लक्ष्य को उसने 15.5 ओवर में ही हासिल कर लिया. राजस्थान की जीत से प्वाइंट टेबल में उथल-पुथल मच गई है. 

गुजरात की ओर से कप्तान गिल ने 50 गेंदों पर 84 रनों की पारी खेली. उनके अलावा जोस बटलर ने 26 गेंदों 50 रन बनाए.  लेकिन राजस्थान के ओपनर्स ने इस मैच को धुआं-धुआं कर दिया. यशस्वी जायसवाल ने 40 गेंदों पर 70 रनों की पारी खेली. जबकि उनके साथी वैभव सूर्यवंशी ने 101 रनों की पारी खेली.

वैभव सूर्यवंशी की तूफानी पारी के बाद कैसा है प्वाइंट टेबल

वैभव सूर्यवंशी ने 38 गेंदों पर 101 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में 11 छक्के और 7 चौके थे. उन्होंने 265 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. उनकी बदौलत राजस्थान ने बड़े ही आसानी से इस मुकाबले में जीत हासिल की. 

इस मैच के बाद अगर प्वाइंट टेबल की बात करें तो गुजरात नंबर 3 पर आ गई है. उसका रन रेट मुंबई से कम हो गया है.  गुजरात के 9 मैचों में 12 अंक हैं. वहीं, राजस्थान 8वें नंबर पर है. राजस्थान के 10 मुकाबले में 6 अंक हो गए हैं. 

इस समय नंबर वन पर आरसीबी है. उसके 10 मैचों में 14 अंक है. दो पर मुंबई इंडियंस है. तीन पर गुजरात है. 12 अंकों के साथ दिल्ली नंबर चार पर है. दिल्ली कैपिटल्स का नेट रन रेट 0.48 का है. पंजाब किंग्स के 9 मैचों में 11 अंक है. उसका नेट रन रेट 0.18 का है. नंबर 6 पर लखनऊ सुपर जायंट्स है. लखनऊ के 10 मैचों में 10 अंक है. लखनऊ का नेट रन रेट -0.33 है.  वहीं, नंबर 7 पर कोलकाता है. कोलकाता के 9 मैचों में 7 अंक है. उसका नेट रन रेट -0.35 का है. नंबर 8 पर राजस्थान है ही. वहीं, नंबर 9 पर सनराइजर्स हैदराबाद है. हैदराबाद का नेट रन रेट -1.10 का है. आईपीएल 2025 के प्वाइंट टेबल मे आखिरी नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स है. चेन्नई सुपर किंग्स 9 मैचों मे सिर्फ 2 ही मुकाबले जीत पाई है. उसक नेट रन रेट -1.30 है. 

Topics