IPL 2025: आईपीएल 2025 सीजन में एक बेहद रोमांचक घटनाक्रम सामने आ रहा है. राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बताया है कि उनकी टीम के युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मैच में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. हालांकि, द्रविड़ ने यह भी स्पष्ट किया कि वे खिलाड़ी के विकास के लिए उसे कुछ समय देने के पक्ष में हैं ताकि वह आईपीएल के दबाव वाले माहौल में धीरे-धीरे ढल सके.
वैभव सूर्यवंशी ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सभी का ध्यान आकर्षित किया है. घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद और भारत अंडर-19 टीम के लिए योगदान देने के बाद राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 1 करोड़ रुपए में खरीदा. इसके बाद से ही क्रिकेट जगत में उनकी एंट्री को लेकर काफी उत्साह है.
द्रविड़ ने कहा, "वैभव बहुत अच्छे से ट्रेनिंग कर रहा है और वह एक बहुत ही रोमांचक खिलाड़ी नजर आता है. लेकिन हमारे पास और भी अच्छे खिलाड़ी हैं और हमारी जिम्मेदारी है कि हम उसे सही तरीके से तैयार करें. उसे इस माहौल से परिचित होने का समय देना जरूरी है, ताकि वह दबाव में काम कर सके. यह एक प्रक्रिया है, जो हम खिलाड़ियों के विकास के लिए अपनाते हैं. अगर हमें मौका मिलता है, तो हम बिना डर के उसे खेला सकते हैं, लेकिन हम वैभव को अच्छे से तैयार करने के पक्ष में हैं."
राजस्थान रॉयल्स ने इस सीज़न में अपने प्रदर्शन को लेकर कुछ उतार-चढ़ाव महसूस किए हैं, खासकर सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स से मिली हार के बाद. टीम के स्टैंड-इन कप्तान रियान पराग ने अब तक संघर्ष किया है, और पहले दो मैचों में 4 और 25 रन ही बना पाए हैं.
राहुल द्रविड़ ने पराग का समर्थन करते हुए कहा, "रियान हमारे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक है और हम उसे जितने ज्यादा रन बनाने का मौका दे सकते हैं, उतना बेहतर रहेगा. नंबर 3 पर उसे बल्लेबाजी करने का फैसला एक सकारात्मक कदम था. अगर उसे ज्यादा समय मिलता है, तो वह और अधिक रन बना सकता है, जो हमारी टीम के लिए फायदेमंद होगा."