IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कप्तान संजू सैमसन के साथ किसी भी तरह की अनबन की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है. हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक वीडियो क्लिप के बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है. लेकिन द्रविड़ ने साफ कहा है कि ऐसी अफवाहें बेबुनियाद हैं और टीम पूरी तरह एकजुट है.
यह विवाद तब शुरू हुआ जब कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सुपर ओवर से ठीक पहले का एक वीडियो सामने आया. इस वीडियो में राहुल द्रविड़ कुछ खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के साथ चर्चा करते दिखे, जबकि संजू सैमसन टीम के बाकी खिलाड़ियों से कुछ दूर खड़े थे. जब उन्हें बातचीत में शामिल होने का इशारा किया गया, तो उन्होंने हाथ के इशारे से मना कर दिया.
राहुल द्रविड़ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन सभी बातों का जवाब देते हुए कहा, "संजू टीम का अहम हिस्सा हैं और मुझे नहीं पता कि ये अफवाहें कहां से आ रही हैं. संजू और मैं पूरी तरह से एक ही सोच पर हैं. वह टीम का बहुत जरूरी हिस्सा हैं और हर फैसले में शामिल रहते हैं.”
द्रविड़ ने आगे कहा, “जब मैच नहीं जीतते या चीजें योजना के अनुसार नहीं होतीं, तो आलोचना आती है, और हम प्रदर्शन पर बात करने के लिए तैयार हैं. लेकिन इस तरह की बेबुनियाद बातों पर हमारा कोई नियंत्रण नहीं है. टीम का माहौल बहुत अच्छा है और खिलाड़ी बेहद मेहनत कर रहे हैं.”
राजस्थान रॉयल्स फिलहाल आईपीएल 2025 में प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है. टीम अब अपना अगला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलेगी. दिल्ली में मिली करीबी हार के बाद टीम वापसी की कोशिश में जुटी है.