IPL 2025 के 34वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी. बारिश के कारण मैच लेट शुरू हुआ औऱ 14-14 ओवर का खेला गया. इस जीत के साथ पंजाब किंग्स ने टूर्नामेंट में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली.
टॉस जीतकर पंजाब किंग्स ने पहले गेंदबाजी चुनी. उनका यह निर्णय सटीक साबित हुआ, क्योंकि RCB की बल्लेबाजी शुरुआत से ही दबाव में दिखी. पंजाब के गेंदबाजों ने शानदार अनुशासन दिखाया और RCB को 14 ओवर में 9 विकेट खोकर मात्र 95 रनों पर रोक दिया. युजवेंद्र चहल, मार्को यानसन ने दो-दो विकेट लिए. अर्शदीप सिंह और हरप्रीत बरार ने भी 2-2 विकेट चटकाए, जिससे RCB की बल्लेबाजी बुरी तरह से ध्वस्त हो गई. RCB की ओर से टिम डेविड ने अकेले दम पर फिफ्टी लगाकर कुछ हद तक स्कोर को सम्मानजनक बनाने की कोशिश की, लेकिन अन्य बल्लेबाजों का साथ न मिलने से टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी.
पंजाब की आसान जीत, वाधेरा बने हीरो
96 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स ने आत्मविश्वास भरा प्रदर्शन किया. नेहल वाधेरा ने 33 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया. उनकी आक्रामक बल्लेबाजी ने RCB के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया. पंजाब ने 12.1 ओवर में ही 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. RCB की ओर से जोश हेजलवुड ने 3 विकेट लिए, लेकिन यह प्रयास उनकी हार को टालने के लिए काफी नहीं था.
बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स के बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप हो गए. बेंगलुरु ने यहां अपने तीनों मैच हारे हैं. हार की हैट्रिक लग गई है.