इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में मंगलवार को डबल हेडर मैच खेले जाने हैं. पहला मुकाबला जहां कोलकाता नाइट राइर्डस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच ईडेन गार्डन्स में खेला जाना है. वहीं दिन का दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. आईपीएल के 18वें सीजन की बात करें तो अब तक 19 में से 10 मैच टीमें अपने घरलू मैदान में हार चुकी है.
पंजाब के खिलाफ चेन्नई को टूर्नामेंट में बेहतर स्थिति में पहुंचने के लिए पंजाब के खिलाफ उसके घर में जीत हासिल कर लय में लौटना होगा. सीएसके तीन मैच लगातार हार चुकी है. वहीं पंजाब की बात करें मेजबान टीम का अपने घर में प्रदर्शन खास नहीं रहा है. पिछले सीजन से वो चंडीगढ़ में बने नए स्टेडियमे में लगातार पांच मैच हार चुके हैं.
इस सीजन में वो अपना दूसरा मुकाबला घरेलू मैदान में खेलने को तैयार है. पीबीकेएस को उम्मीद है कि वे पिछली हारों को भुलाकर यहां जीत की नई कहानी लिखेंगे. चेन्नई का पंजाब के खिलाफ आईपीएल इतिहास में रिकॉर्ड 16-14 का रहा है. हालांकि पिछले कुछ सीजन से चेन्नई लगातार पंजाब पर भारी पड़ी है.
𝐓𝐮𝐞𝐬𝐝𝐚𝐲 the Kings play! 👑 pic.twitter.com/YZnpjKoVIi
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 8, 2025
आइए आपको बताते हैं कि आप पंजाब-चेन्नई के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और टेलीकास्ट कहां देख सकते हैं?
कितने बजे खेला जाएगा मुकाबला?
पंजाब-चेन्नई के बीच मंगलवार को डबल हेडर मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.
कितने बजे होगा टॉस?
मैच शुरू होने से आधा घंटे पहले टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे होगा.
कहां खेला जाएगा मुकाबला
दोनों टीमों के बीच मैच चंडीगढ़ के महाराजा यादविंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम,मुल्लापुंर में खेला जाएगा.
टीवी पर कहां देखें लाइव टेलीकास्ट
पंजाब-चेन्नई के बीच टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर ये मैच लाइव देखा जा सकेगा
कहां होगी लाइव स्ट्रीमिंग
दोनों टीम के बीच मैच को जियोहॉटस्टार ऐप पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.
INDIA DAILY पर देखें लाइव अपडेट
INDIA DAILY की बेवसाइट पर आप मैच से जुड़े सारे लाइव अपडेट्स पढ़ सकते हैं.