IPL 2025: आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स (PBKS) ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया जो आज तक कोई भी टीम नहीं कर सकी थी. मुल्लांपुर में खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में पंजाब ने महज 111 रन बनाकर भी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 16 रन से हराकर इतिहास रच दिया. यह आईपीएल इतिहास का सबसे कम स्कोर है, जिसे किसी टीम ने सफलतापूर्वक डिफेंड किया है.
पंजाब की ओर से युजवेंद्र चहल ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके और मैच का रुख पूरी तरह से बदल दिया. पहले 7 ओवर में जब कोलकाता 60 रन बनाकर केवल 2 विकेट गंवाकर मजबूत स्थिति में थी, तब ऐसा लग रहा था कि पंजाब की हार तय है. लेकिन इसके बाद चहल ने केकेआर के मध्यक्रम की रीढ़ तोड़ दी.
111 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता की पूरी टीम 15.1 ओवर में सिर्फ 95 रन पर ढेर हो गई. चहल के अलावा मार्को यानसन ने भी 3 विकेट लेकर जीत में अहम भूमिका निभाई.
इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने अच्छी शुरुआत की थी. प्रभसिमरन सिंह (30 रन) और प्रियांश आर्य (22 रन) ने तेज रन जोड़े, लेकिन इसके बाद टीम 39 रन पर बिना विकेट गंवाए से सीधे 111 रन ऑलआउट पर आ गई.
ऐसे मैचों से बनता है आईपीएल का रोमांच
आईपीएल में बड़े स्कोर वाली पारियों के बीच ऐसे लो-स्कोरिंग मैच दर्शकों को अलग ही रोमांच देते हैं. पंजाब किंग्स की यह जीत साबित करती है कि क्रिकेट केवल रन बनाने का ही खेल नहीं है, बल्कि बुद्धिमान रणनीति और दमदार गेंदबाजी से भी मैच जीते जा सकते हैं.