menu-icon
India Daily

IPL 2025: आईपीएल इतिहास के सबसे लोएस्ट टोटल को डिफेंड करने वाली 5 टीमें, नंबर वन पर है ये तूफानी टीम

IPL 2025: पंजाब किंग्स ने चंडीगढ़ में आईपीएल 2025 के मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 111 रन के मामूली स्कोर पर ढेर होने के बाद शानदार जीत हासिल की.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
IPL 2025 Punjab Kings defended Lowest Total in IPL History 5 teams that defended lowest total in IPL
Courtesy: Social Media

IPL 2025:  आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स (PBKS) ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया जो आज तक कोई भी टीम नहीं कर सकी थी. मुल्लांपुर में खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में पंजाब ने महज 111 रन बनाकर भी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 16 रन से हराकर इतिहास रच दिया. यह आईपीएल इतिहास का सबसे कम स्कोर है, जिसे किसी टीम ने सफलतापूर्वक डिफेंड किया है.

पंजाब की ओर से युजवेंद्र चहल ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके और मैच का रुख पूरी तरह से बदल दिया. पहले 7 ओवर में जब कोलकाता 60 रन बनाकर केवल 2 विकेट गंवाकर मजबूत स्थिति में थी, तब ऐसा लग रहा था कि पंजाब की हार तय है. लेकिन इसके बाद चहल ने केकेआर के मध्यक्रम की रीढ़ तोड़ दी.

केकेआर की पारी 95 रन पर सिमटी

111 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता की पूरी टीम 15.1 ओवर में सिर्फ 95 रन पर ढेर हो गई. चहल के अलावा मार्को यानसन ने भी 3 विकेट लेकर जीत में अहम भूमिका निभाई.

इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने अच्छी शुरुआत की थी. प्रभसिमरन सिंह (30 रन) और प्रियांश आर्य (22 रन) ने तेज रन जोड़े, लेकिन इसके बाद टीम 39 रन पर बिना विकेट गंवाए से सीधे 111 रन ऑलआउट पर आ गई.

आईपीएल इतिहास के सबसे लोएस्ट टोटल को डिफेंड करने वाली 5 टीमें

  1. 111 रन – पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, मुल्लांपुर (2025)
  2. 116/9 – चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स, डरबन (2009)
  3. 118 रन – सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस, वानखेड़े (2018)
  4. 119/8 – पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस, डरबन (2009)
  5. 119/8 – सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पुणे वॉरियर्स इंडिया, पुणे (2013)

ऐसे मैचों से बनता है आईपीएल का रोमांच

आईपीएल में बड़े स्कोर वाली पारियों के बीच ऐसे लो-स्कोरिंग मैच दर्शकों को अलग ही रोमांच देते हैं. पंजाब किंग्स की यह जीत साबित करती है कि क्रिकेट केवल रन बनाने का ही खेल नहीं है, बल्कि बुद्धिमान रणनीति और दमदार गेंदबाजी से भी मैच जीते जा सकते हैं.

Topics