IPL 2025: आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ धमाकेदार शतक जड़कर क्रिकेट प्रेमियों को हैरान कर दिया. 39 गेंदों में शतक बनाकर उन्होंने आईपीएल के इतिहास में चौथे सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया, और इस उपलब्धि के साथ उन्होंने खुद को एक और बड़ी लिस्ट में शामिल कर लिया.
इस शानदार पारी के बाद प्रियांश आर्या ने मीडिया से बातचीत में अपनी मेहनत और संघर्ष के बारे में विस्तार से बताया. हालांकि, इस शानदार प्रदर्शन के बाद भी उनके मन में एक मलाल है. प्रियांश ने बताया कि वह मैच के बाद भारतीय क्रिकेट के महान कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी से मिलकर उनसे कुछ महत्वपूर्ण बातें करना चाहते थे, लेकिन वह समय पर धोनी से नहीं मिल पाए.
प्रियांश ने कहा, "मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे धोनी सर के खिलाफ खेलने का मौका मिला. बहुत कम खिलाड़ियों को यह अवसर मिलता है. जब धोनी सर विकेट के पीछे थे, तो थोड़ा दबाव था और साथ ही मैदान पर आर अश्विन जैसे महान गेंदबाज भी थे. मैं धोनी सर से बात करना चाहता था लेकिन वह मैच के बाद मैदान छोड़ चुके थे."
प्रियांश की तूफानी पारी ने पंजाब किंग्स को 219 रन का एक विशाल स्कोर खड़ा करने में मदद की. इसके बाद उनकी टीम ने चेन्नई को 18 रनों से हराकर मैच जीत लिया. इस मैच में प्रियांश का शतक एक बेहतरीन योगदान था और उनकी बल्लेबाजी ने सभी का ध्यान आकर्षित किया.
प्रियांश ने यह भी बताया कि आईपीएल 2025 के लिए उन्होंने रिकी पोंटिंग और श्रेयर अय्यर से काफी प्रेरणा ली थी. उन्होंने कहा, "रिकी सर ने मुझे आत्मविश्वास दिया. वह हमेशा कहते हैं कि अगर डक पर आउट हो जाओ तो कोई बात नहीं, ऐसा किसी के साथ भी हो सकता है. वह कहते थे, अगर वही गेंद मिले तो उसे मैदान के बाहर मारो."