menu-icon
India Daily

IPL 2025 Points Table: गुजरात की जीत ने बदल दिया प्वाइंट टेबल का समीकरण, जानें कौन सी टीम किस नंबर पर

IPL 2025 Points Table: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात के हाथों मुंबई को करारी हार मिलने के बाद प्वाइंट टेबल में बदलाव हुआ है. 

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
IPL 2025 Points Table RCB LSG GT PBKS MI CSK check here
Courtesy: Social Media

IPL 2025 Points Table: 29 मार्च को गुजरात की मुंबई पर बड़ी जीत के बाद प्वाइंट टेबल में उथल-पुथल मची है. मुंबई को लगातार अपने शुरुआती 2 मैच गंवाने पड़े. गुजरात ने 8 विकेट खोकर 196 रन बनाए थे. इसके जवाब में मुंबई की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 160 रन ही बना पाई. सुर्यकुमार यादव टीम को जीत की ओर ले जा रहे थे लेकिन जब वह 48 रनों के निजी स्कोर पर पहुंचे थे तो प्रसिद्ध कृष्णा ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. और इस हार के साथ मुंबई का रन रेट- 1.163 हो गया है. अभी जीत का खाता भी नहीं खुला है. 

प्वाइंट टेबल पर सबसे नीचे राजस्थान है. आरआर ने 2 मैच खेले हैं और उसे दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. राजस्थान का नेट रन रेट - 1.882 है. किस टीम का नंबर वन पर दबदबा बना है? आइए अपडेटेड आईपीएल 2025 का प्वाइंट टेबल जानते हैं. 

IPL 2025 Points Table । आईपीएल 2025 का अपडेटेड प्वाइंट टेबल

आईपीएल 2025 के अपडेटेड प्वाइंट टेबल की बात करें तो नंबर वन पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनी हुई है. आरसीबी 2 मैचों में 4 अंक और +2.266 नेट रन रेट के साथ नंबर वन पर बनी है. वहीं, नंबर दो पर लखनऊ सुपर जॉयंट्स है. नंबर तीन पर गुजरात टाइटंस है. गुजरात के 2 मैचों में 2 अंक और उसका रन रेट +0.625 है. चौथे नंबर पर एक जीत के साथ पंजाब किंग्स है. पंजाब ने अभी एक ही मैच खेला है. 

IPL 2025 Points Table
IPL 2025 Points Table

पांचवे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स का दबदबा है. दिल्ली के 1 मैच में 2 अंक और उसका नेट रन रेट +0.371 है. नंबर 6 पर सनराइजर्स हैदराबाद है. हैदराबाद के 2 मैचों में 2 अंक है उसका रन रेट -0.128 है. नंबर 7 बार कोलकाता नाइट राइडर्स है. केकेआर का नेट रन रेट -0.308 है. नंबर 8 पर चेन्नई सुपर किंग्स है. चेन्नई का रन रेट -1.013 है. नंबर 9 पर मुंबई और दस पर राजस्थान है. 

Topics