menu-icon
India Daily

IPL 2025 Points Table: हैदराबाद में मुंबई ने बनाई जीत की बिरयानी, प्वाइंट टेबल पर नंबर तीन पर पहुंची, जानें कौन किस नंबर पर

IPL 2025 Points Table: मुंबई ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराकर आईपीएल 2025 के प्वाइंट टेबल में लंबी छलांग लगा दी है. वह अब नंबर 3 पर पहुंच चुकी है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
IPL 2025 Points Table Mumbai Indians reached third place after beating Hyderabad Check Points Table
Courtesy: Social Media

IPL 2025 Points Table: बुधवार को आईपीएल 2025 के 41वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने शानदार खेल दिखाते हुए हैदराबाद को उनके घर में 7 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ मुंबई ने प्वाइंट टेबल पर तहलका मचा दिया. लगातार चौथा मैच जीतकर मुंबई प्वाइंट टेबल पर नंबर 3 पर पहुंच चुकी है. मुंबई की यह लगातार चौथी जीत है. 

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 143 रन बोर्ड पर टांगे थे. इस लक्ष्य को हार्दिक पांड्या की टीम ने बड़ी ही आसानी से हासिल करके प्वाइंट टेबल पर लंब छलांग लगाई. वह अब नंबर 3 पर आ पहुंची है. 

मुंबई की लगातार चौथी जीत के बाद कैसा है आईपीएल 2025 का प्वाइंट टेबल

हैदराबाद को 7 विकेट से हराने के बाद मुंबई इंडियंस प्वाइंट टेबल पर नंबर 3 पर काबिज हो गई है. उसके 4 मुकाबलों में 10 अंक हैं. मुंबई इंडियंस का नेट रन रेट 0.673 का है. इस समय आईपीएल 2025 के प्वाइंट टेबल पर नंबर वन पर गुजरात टाइटंस है. गुजरात 8 मैचों में 12 अंकों के साथ नंबर वन पर काबिज है. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स भी 8 मैचों में 12 अंकों के साथ नंबर दो पर काबिज है. नंबर तीन पर मुंबई तो चार पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु है. आरसीबी के 8 मैचों में 10 अंक हैं. उसका नेट रन रेट 0.472 है.

आईपीएल 2025 के प्वाइंट टेबल पर इस समय पंजाब किंग्स है. पंजाब के 8 मैचों में 10 अंक है. वहीं, नंबर 6 पर लखनऊ सुपर जॉयंट्स है. एलएसजी के 9 मैचों में 10 अंक हैं. उसका नेट रन रेट -0.054 है. प्वाइंट टेबल पर नंबर 7 पर केकेआर है. केकेआर के 8 मैचों में 6 अंक है. नंबर 8 पर राजस्थान है. राजस्थान के 4 अंक हैं. वहीं, नंबर 9 पर हैदराबाद है. 8 मैच में वह सिर्फ 2 में ही जीत हासिल कर पाई है. आईपीएल 2025 प्वाइंट टेबल के आखिरी में चेन्नई सुपर किंग्स है. चेन्नई के भी 8 मैचों में 4 अंक है.

Topics