IPL 2025 Points Table: वानखेड़े में आईपीएल 2025 का 33वां मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में मुंबई ने हैदराबाद को 4 विकेट से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 162 रन बनाए थे. 163 रनों के लक्ष्य का मुंबई इंडियंस ने 18.1 ओवर में हासिल कर लिया. हैदराबाद को हराने से पहले मुंबई ने दिल्ली को उसके घर में उसे 12 रनों से हराया था. यह मुंबई का सीजन का 7वां मुकाबला था. और उनकी यह तीसरी जीत थी. इस मैच के बाद प्वाइंट टेबल में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ. सभी टीमें उसी पोजीशन पर बनी हुई हैं. बस मुंबई और हैदराबाद के नेट रन रेट और प्वाइंट्स में बदलाव हुआ है.
इस मुकाबले में हैदराबाद की ओर से अभीषेक शर्मा ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 7 चौके की मदद से 28 गेंदों पर 40 रनों की पारी खेली. अभषेक के बाद क्लासेन ने 37 और हेड ने 28 और नीतीश रेड्डी ने 19 रन बनाए. वहीं, मुंबई की बात करें तो मुंबई की ओर से विल जैक्स ने सबसे अधिक 36 रनों की पारी खेली. उनके बाद रयान रिकेल्टन ने 31, रोहित शर्मा-सूर्यकुमार यादव ने 26-26 रनों की पारी खेली.
मुंबई की जीते के बाद कैसा है आईपीएल 2025 का प्वाइंट टेबल
प्वाइंट टेबल पर अभी भी दिल्ली नंबर वन पर बनी हुई है. डीसी 6 मैचो में 10 अंकों और 0.744 के रन रेट के साथ नंबर एक पर है. वहीं, दूसरे पायदान पर गुजरात टाइटंस है. उसके 6 मैचों में 8 अंक है. जीटी का नेट रन रेट 1.081 का है. तीसरे पायदान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु है. आरसीबी के भी 6 मैचों में 8 अंक हैं. उसका नेट रन रेट 0.672 हैं. प्वाइंट टेबल नंबर 4 पर पंजाब किंग्स है. पंजाब किंग्स के 6 मैचों में 8 अंक है. उसका नेट रन रेट 0.172 का है. नंबर पांच पर लखनऊ है. लखनऊ के 7 मैचों में 8 अंक है. एलएसजी का नेट रन रेट 0.086 है.
NOTHING CHANGED FOR MI AFTER THE IN POINTS TABLE OF IPL-2025
— Faruk (@uf2151593) April 17, 2025
DC AT OF THE TABLE #MIvsSRH #SRHvsMI #WillJacks #RohitSharma #TravisHead #Wankhede #Hardik #Pandya #Malinga #IshanKishan #SuryakumarYadav pic.twitter.com/7wGhZZlE3x
आईपीएल प्वाइंट टेबल में नंबर 6 पर कोलकाता है. केकेआर के 7 मैचों में 6 अंक है. उसका नेट रन रेट 0.547 है. नंबर 7 पर मुंबई इंडियंस है. मुंबई के भी अब 7 मैचों में 6 अंक हो चुके हैं. इस समय मुंबई का नेट रन रेट 0.239 है.
आईपीएल 2025 प्वाइंट टेबल में इस समय नंबर 8 पर राजस्थान है. राजस्थान के 7 मैचों में 4 अंक हैं. आरआर का नेट रन रेट -0.714 है. नंबर 9 पर हैदराबाद है. हैदराबाद के 7 मैचों में 4 अंक है. उसका नेट रन रेट -1.217 है. वहीं, आईपीएल 2025 प्वाइंट टेबल में नंबर 10 पर चेन्नई सुपर किंग्स हैं. चेन्नई के 7 मैचों में 4 अंक हैं. उसका नेट रन रेट -1.276 है.