IPL 2025 POINTS TABLE: मंगलवार को इकाना के स्टेडियम में पंजाब किंग्स के शेरों की गरज लखनऊ के नवाबों पर हावी पड़ी. नवाबों के कप्तान पंत का बल्ला फिर खामोश रहा. उन्हें 2 रन बनाकर मैक्सवेल ने बाहर का रास्ता दिखा दिया. लखनऊ इस हार के साथ 3 मैचों में कुल 2 मैच हार चुकी है. वहीं, पंजाब ने प्वाइंट टेबल में अपनी पकड़ मजबूत बना ली है.
टॉस जीतकर पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने लखनऊ को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया. नवाबों की ओर से पारी की शुरुआत करने उतरे मिशेल मार्श और एडम मार्क्रम टीम को सही शुरुआत नहीं दिला पाए. लखनऊ ने 172 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे पंजाब ने 16.2 ओवर में हासिल कर लिया.
लखनऊ पर पंजाब की जीत के बाद कैसा हो गया प्वाइंट टेबल
लगातार दो मैच जीतने के बाद पंजाब की टीम दूसरे नंबर पर आ गई है. उसके 2 मैच में 4 अंक हो गए हैं. और उसका रन रेटन +1.49 का है. पहले नंबर पर आरसीबी बनी हुई है. नंबर 3 पर दिल्ली का राज है. दिल्ली ने भी अपने दोनों मु्काबले जीते हैं. नंबर चार पर गुजरात है. गुजरात को एक मैच में हार तो एक में जीत मिली है. 3 मैचों में एक मैच जीतकर मुंबई नंबर 5 पर है. नंबर 6 पर लखनऊ सुपर जायंट्स है. जबकि नंबर 7 पर चेन्नई सुपर किंग्स है. चेन्नई को 3 में से 2 मैचों में हार मिली है.
IPL 2025 POINTS TABLE. 📈
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 1, 2025
- PBKS in the Top 2. 🔥 pic.twitter.com/qA5pjrpFLb
नंबर 8 की बात करें तो नंबर 8 पर सनराइजर्स हैदराबाद है. हैदराबाद के 3 मैचों में 2 अंक है. वहीं नंबर 9 पर राजस्थान है, जबकि नंबर 10 पर कोलकाता नाइटराडर्स है.