IPL 2025 Points Table: आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को नौ विकेट से हराकर एक बड़ी जीत दर्ज की. मुंबई इंडियंस ने लगभग तीन साल बाद चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत दर्ज की है. आखिरी बार मुंबई ने 12 मई 2022 को चेन्नई को पांच विकेट से हराया था. उसके बाद दोनों टीमों के बीच चार मुकाबले हुए, जिनमें हर बार चेन्नई को जीत मिली थी. इस बार मुंबई ने चेन्नई को नौ विकेट से हराकर पुरानी हार का हिसाब चुकता कर दिया. इस मुकाबले के बाद प्वाइंट टेबल में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. अब जानते हैं कि कौन सी टीम किस स्थान पर है.
रोहित और सूर्या की दमदार साझेदारी
177 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की शुरुआत थोड़ी धीमी रही. रयान रिकेल्टन ने 24 रन बनाए और जल्दी आउट हो गए. इसके बाद रोहित शर्मा ने 76 रन और सूर्यकुमार यादव ने 68 रन की नाबाद पारी खेली. दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 114 रनों की साझेदारी की.
अब कैसा है आईपीएल 2025 का प्वाइंट टेबल
इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस की यह सीजन की चौथी जीत रही. अब मुंबई प्वाइंट टेबल में छठे स्थान पर पहुंच गई है. टीम का नेट रन रेट अब +0.483 हो गया है.
IPL 2025 POINTS TABLE. 📈
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 20, 2025
GT, DC, RCB, PBKS, LSG - 10 Points. pic.twitter.com/vD3vdFPn0b
वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स को इस हार से नुकसान हुआ है. चेन्नई का नेट रन रेट -1.392 हो गया है. वह प्वाइंट टेबल में 10वें स्थान पर है.
गुजारत इस समय नंबर वन पर काबिज है. वह 7 मैचों में 5 जीत के साथ नंबर वन पर है. दूसरे पर दिल्ली है. दिल्ली के बाद तीसरे नंबर पर आरसीबी है. चौथे नंबर पर पंजाब किंग्स है. पांचवें नंबर पर लखनऊ सुपर जॉयंट्स है. इस जीत के बाद छठे नंबर पर चेन्नई पहुंच गई है. 7वें पर कोलकाता है. 8वें पर राजस्थान और 9वें पर हैदराबाद और दसवें नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स है.