IPL 2025 Points Table: लखनऊ के नवाबों ने गुजरात के शेरों को मात देकर प्वाइंट टेबल में किया उलटफेर, नंबर वन पर आई दिल्ली
IPL 2025 Points Table: गुजरात को लखनऊ के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. लखनऊ की जीत के बाद प्वाइंट टेबल में बड़ा उलटफेर हुआ है.

IPL 2025 Points Table: आईपीएल 2025 के 26वें मैच में लखनऊ सुपरजॉयंट्स ने गुजरात को हराकर प्वाइंट टेबल में बड़ा उलटफेर किया है. गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ को 181 रनों का टारगेट दिया था, जिसे लखनऊ ने 19.3 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया. लखनऊ की जीत के बाद प्वाइंट टेबल में बदलाव हुआ है. नंबर वन पर विराजमान रही गुजरात खसक गई है. आईपीएल प्वाइंट टेबल 2025 में अब नंबर वन पर दिल्ली कैपिटल्स का कब्जा हो गया है. आइए जानते हैं कि इस मैच के बाद अब आईपीएल 2025 का प्वाइंट टेबल कैसा दिख रहा है.
IPL 2025 प्वाइंट टेबल
लखनऊ और गुजरात के बीच हुए मुकाबले के बाद आईपीएल प्वाइंट टेबल में नंबर वन पर दिल्ली कैपिटल्स आ गई है. डीसी का रन रेट 1.278 है. नंबर दो पर गुजरात टाइटंस है. जीटी का रन रेट 1.081 है. नंबर तीन प लखनऊ सुपरजॉयंट्स है. एलएसजी का रन रेट 0.162 है. नंबर चार पर केकेआर की टीम है. उसका रन रेट 0.803 है. नंबर पांच की बात करें तो आईपीएल प्वाइंट टेबल में नंबर पांच पर आरसीबी है. आरसीबी का रन रेट 0.539 है.
आईपीएल प्वाइंट टेबल में नंबर 6 पर इस समय पंजाब किंग्स है. पंजाब किंग्स का रन रेट 0.289 है. नंबर 7 पर राजस्थान है. आरआर का रन रेट -0.733 है. नंबर आठ पर मुंबई इंडियंस है. मुंबई इंडियंस का रन रेट -0.010 है. नंबर 9 पर चेन्नई सुपर किंग्स है. सीएसके का रन रेट -1.554 है. आईपीएल प्वाइंट टेबल में आखिरी नंबर पर इस समय हैदराबाद की टीम है. हैदराबाद का रान रेट -1.629 है.
लखनऊ ने गुजरात को 6 विकेट से हराया
शनिवार को इकाना स्टेडियम में हुए मुकाबले में लखनऊ ने गुजरात को 6 विकेट से हराया. लखनऊ की ओर से निकोलस पूरन ने 34 गेंदों पर 61 रनों की शानदार पारी खेली. उनके अलावा एडम मार्क्रम ने 31 गेंदों पर 58 रन बनाए. वहीं, आयुष बडोनी ने 20 गेंदों पर नाबाद 28 रनों का पारी खेली.
Also Read
- IPL 2025, LSG vs GT: लखनऊ ने रोका गुजरात का विजयरथ, LSG ने गिल एंड कंपनी को 6 विकेट से रौंदा
- IPL 2025: 1108 दिन बाद ओपनिंग करने आए थे ऋषभ पंत, जैसे ही बल्ले ने पकड़ी रफ्तार वैसे ही हो गए फुस्स
- IPL 2025, SRH vs PBKS Live Score Update: पंजाब को लगा पहला झटका, प्रियांश आर्या को हर्षल पटेल ने बनाया शिकार