IPL 2025 Points Table: आईपीएल 2025 के 26वें मैच में लखनऊ सुपरजॉयंट्स ने गुजरात को हराकर प्वाइंट टेबल में बड़ा उलटफेर किया है. गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ को 181 रनों का टारगेट दिया था, जिसे लखनऊ ने 19.3 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया. लखनऊ की जीत के बाद प्वाइंट टेबल में बदलाव हुआ है. नंबर वन पर विराजमान रही गुजरात खसक गई है. आईपीएल प्वाइंट टेबल 2025 में अब नंबर वन पर दिल्ली कैपिटल्स का कब्जा हो गया है. आइए जानते हैं कि इस मैच के बाद अब आईपीएल 2025 का प्वाइंट टेबल कैसा दिख रहा है.
लखनऊ और गुजरात के बीच हुए मुकाबले के बाद आईपीएल प्वाइंट टेबल में नंबर वन पर दिल्ली कैपिटल्स आ गई है. डीसी का रन रेट 1.278 है. नंबर दो पर गुजरात टाइटंस है. जीटी का रन रेट 1.081 है. नंबर तीन प लखनऊ सुपरजॉयंट्स है. एलएसजी का रन रेट 0.162 है. नंबर चार पर केकेआर की टीम है. उसका रन रेट 0.803 है. नंबर पांच की बात करें तो आईपीएल प्वाइंट टेबल में नंबर पांच पर आरसीबी है. आरसीबी का रन रेट 0.539 है.
POINTS TABLE OF IPL 2025 :
— VIKAS (@VikasYadav69014) April 12, 2025
Top 4 Team is DC, GT, LSG & KKR.#LSGvsGT pic.twitter.com/UValE3OURn
आईपीएल प्वाइंट टेबल में नंबर 6 पर इस समय पंजाब किंग्स है. पंजाब किंग्स का रन रेट 0.289 है. नंबर 7 पर राजस्थान है. आरआर का रन रेट -0.733 है. नंबर आठ पर मुंबई इंडियंस है. मुंबई इंडियंस का रन रेट -0.010 है. नंबर 9 पर चेन्नई सुपर किंग्स है. सीएसके का रन रेट -1.554 है. आईपीएल प्वाइंट टेबल में आखिरी नंबर पर इस समय हैदराबाद की टीम है. हैदराबाद का रान रेट -1.629 है.
लखनऊ ने गुजरात को 6 विकेट से हराया
शनिवार को इकाना स्टेडियम में हुए मुकाबले में लखनऊ ने गुजरात को 6 विकेट से हराया. लखनऊ की ओर से निकोलस पूरन ने 34 गेंदों पर 61 रनों की शानदार पारी खेली. उनके अलावा एडम मार्क्रम ने 31 गेंदों पर 58 रन बनाए. वहीं, आयुष बडोनी ने 20 गेंदों पर नाबाद 28 रनों का पारी खेली.