रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपने घरेलू मैदान चिन्नास्वामी में लगातार अपना तीसरी मैच हारी. पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 5 विकेट से रौंद दिय. लो स्कोरिंग मैच में आरसीबी की बैटिंग दगा दे गई. मैच के बाद आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर हुआ. बारिश के कारण 14-14 ओवर के इस रोमांचक मुकाबले में पंजाब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉप 2 में वापसी की, जबकि RCB घर पर लगातार तीसरी हार के बाद टॉप 3 से बाहर हो गई. इस जीत ने पंजाब किंग्स को सीजन की पांचवीं जीत दिलाई, जिससे वे अंक तालिका में मजबूत स्थिति में पहुंच गए हैं.
इस जीत के बाद पंजाब किंग्स 7 मैचों में 10 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. दिल्ली कैपिटल्स 10 अंकों और बेहतर नेट रन रेट के साथ पहले स्थान पर बरकरार है. गुजरात टाइटन्स 6 मैचों में 4 जीत और 8 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है. RCB के भी 8 अंक हैं, लेकिन खराब नेट रन रेट के कारण चौथे स्थान पर खिसक गई. लखनऊ सुपर जायंट्स 8 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) 7 मैचों में 3 जीत के साथ छठे और मुंबई इंडियंस (MI) भी इतने ही अंकों के साथ सातवें स्थान पर है, लेकिन KKR का नेट रन रेट बेहतर है. राजस्थान रॉयल्स (RR) 7 मैचों में 2 जीत और 4 अंकों के साथ आठवें स्थान पर है. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) भी 4-4 अंकों के साथ क्रमशः नौवें और दसवें स्थान पर हैं, लेकिन RR का नेट रन रेट इनसे बेहतर है.
RCB के लिए घरेलू मैदान बना चुनौती
RCB का घरेलू मैदान पर लगातार तीसरी हार झेलना चिंता का विषय बन गया है. टीम ने घर के बाहर सभी मुकाबले जीते हैं, लेकिन चिन्नास्वामी में तीनों मैच गंवाए हैं. दूसरी ओर, पंजाब किंग्स ने इस सीजन में अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी में संतुलन दिखाया है, जिसने उन्हें टॉप 2 में ला खड़ा किया है.
RCB की बल्लेबाजी फेल
टॉस जीतकर पंजाब किंग्स ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो पूरी तरह कारगर रहा. RCB की बल्लेबाजी शुरुआत से ही दबाव में रही और वे 14 ओवर में 9 विकेट खोकर केवल 95 रन बना सके. टिम डेविड ने नाबाद 50 रनों की शानदार पारी खेलकर स्कोर को कुछ सम्मानजनक बनाया, लेकिन अन्य बल्लेबाजों का असफल रहना RCB के लिए भारी पड़ा. पंजाब के लिए युजवेंद्र चहल, मार्को यानसन, अर्शदीप सिंह और हरप्रीत बरार ने 2-2 विकेट लेकर RCB की कमर तोड़ दी.