IPL 2025

IPL 2025 Points Table: RCB की जीत ने अंक तालिका में मचाई हलचल, चेन्नई को हुआ भारी नुकसान, जानें ताजा अपडेट

IPL 2025 Points Table: सीएसके के खिलाफ जीत के बाद बेंगलुरु ने अंक तालिका में पहला स्थान बरकरार रखा है. तो वहीं चेन्नई की टीम सातवें स्थान पर खिसक गई है. आइए जानते हैं कि बाकी टीमों की स्टैंडिंग क्या है.

Imran Khan claims
Social Media

IPL 2025 Points Table: चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में रॉयस चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शानदार खेल दिखाया और उन्होंने मुकाबले को 50 रनों से अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ बेंगलुरु अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई, जबकि सीएसके को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. बता दें कि आरसीबी ने पिछले 17 सालों से कोई भी मुकाबला चेपॉक में नहीं जीता था लेकिन रजत पाटीदार ने अपनी कप्तानी में ये कारनामा कर दिखाया और उन्होंने मुकाबले में जीत हासिल की.

इसी के साथ अंक तालिका में बड़े बदलाव हुए हैं और फिलहाल 2 जीत के साथ आरसीबी की टीम पहले नंबर पर पहुंच गई है. तो वहीं चेन्नई को इस मैच में हार का बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है और उनके रन रेट में भारी गिरावट आई है. बता दें कि इससे पहले भी बेंगलुरु की टीम पहले नंबर पर काबिज थी और उन्होंने जीत के साथ अंकतालिका में अपना स्थान बरकरार रखा है.

पहले नंबर मौजूद आरसीबी की टीम

अगर सीएसके बनाम बेंगलुरु मुकाबले के बाद अंकतालिका में नजर डालें तो यहां पर बेंगलुरु की टीम 2 मैचों में 2 जीत और 4 अंक के साथ पहले नंबर पर काबिज है. बेंगलुरु ने पहले मैच में कोलकाता को हराया था, जबकि दूसरे मुकाबले में चेन्नई को शिकस्त थमा दी है. ऐसे में वे पहले स्थान पर बने हुए हैं.

सीएसके को हुआ बड़ा नुकसान

चेन्नई ने अब तक इस सीजन दो मुकाबले खेले हैं और उन्हें एक मैच में जीत मिली है, जबकि एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है. बेंगलुरु के खिलाफ 50 रन से हार ने उन्हें नुकसान पहुंचाया है और उनका रम रेट -1.013 हो गया है. ऐसे में वे अंकतालिका में सातवें स्थान पर खिसक गए हैं.

सीएसके बनाम आरसीबी मुकाबले के बाद की अंक तालिका

टीम

मैच

जीत

हार

रन रेट

अंक

1. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

2

2

0

2.266

4

2. लखनऊ सुपर जायंट्स

2

1

1

0.963

2

3. पंजाब किंग्स

1

1

0

0.55

2

4. दिल्ली कैपिटल्स

1

1

0

0.371

2

5. सनराइजर्स हैदराबाद

2

1

1

-0.128

2

6. कोलकाता नाइट राइडर्स

2

1

1

-0.308

2

7. चेन्नई सुपर किंग्स

2

1

1

-1.013

2

8. मुंबई इंडियंस

1

0

1

-0.493

0

9. गुजरात टाइटंस

1

0

1

-0.55

0

10. राजस्थान रॉयल्स

2

0

2

-1.882

0

India Daily