menu-icon
India Daily

IPL 2025 Points Table: पंजाबी शेरों ने बंगाली टाइगर को धूल चटाकर प्वाइंट टेबल में मचाई खलबली, जानें कौन सी टीम किस नंबर पर

IPL 2025 Points Table: पंजाब के शेरों ने बंगाली टाइगर को धूल चटाकर प्वाइंट टेबल में मचाई खलबली, जानें कौन सी टीम किस नंबर पर

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
IPL 2025 Points how points table looks like after Punjab beat KKR PBKS vs KKR
Courtesy: Social Media

IPL 2025 Points Table: चंडीगढ़ के महाराजा यादवेन्द्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार 15 अप्रैल को करिश्मा हुआ. ये करिश्मा पंजाब के शेरों ने किया. पंजाब किंग्स ने गेंदबाजों ने किया. दरअसल, मंगलवार को मुल्लांपुर में आईपीएल 2025 के 31वें मुकाबले में एक ओर पंजाब किंग्स थी तो दूसरी ओर कोलकाता नाइटराइडर्स थी. दोनों के बीच रोमांचक मैच हुआ. ऐसा लग रहा था कि पंजाब हार जाएगी. लेकिन उसने हारी हुई बाजी को पलटते हुए कोलकाता को धूल चटा दी. पंजाब ने आईपीएल इतिहास का अब तक का सबसे कम टोटल डिफेंड किया. पंजाब की इस जीत के बाद आईपीएल 2025 के प्वाइंट टेबल में भी बदलाव हुआ है. 

IPL 2025 Points Table । कैसा है आईपीएल 2025 का प्वाइंट टेबल

इस जीत के साथ पंजाब प्वाइंट टेबल पर चौथे स्थान पर पहुंच गई. पंजाब ने अब तक 6 मुकाबले खेल लिए हैं, जिनमें से उसने 4 में जीत हासिल की और 2 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, कोलकाता की बात करें तो कोलकाता की यह चौथी हार थी. उसे 7 मैचों में सिर्फ 3 में जीत मिली है. 

आईपीएल 2025 के प्वाइंट टेबल में इस समय गुजरात टाइटंस है. गुजरात 6 मैचों में 4 जीत के साथ नंबर वन पर काबिज है. नंबर दो पर 5 में 4 जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स है. आरसीबी 6 मैचों में 4 जीत के साथ नंबर तीन पर है. वहीं, 6 मैचों में चार जीत के साथ पंजाब चार पर है, क्योंकि उसका रन रेट आरसीबी से कम है.

आईपीएल 2025 के प्वाइंट टेबल इस समय लखनऊ है. नंबर 6 पर कोलकाता. नंबर 7 पर मुंबई. नंबर 8 पर राजस्थान. नंबर 9 पर हैदराबाद और नंबर 10 पर चेन्नई है. 

पंजाब ने 16 रनों केकेआर को दी मात

पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 111 रन बनाए. इसके जवाब में कोलकाता 95 रनों पर ही सिमट गई. पहले पंजाब 15.3 ओवर में 111 रन बनाकर आउट हुई. इसके बाद कोलकाता 15.1 ओवर में 95 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.

Topics