IPL 2025 Updated Point Table: 22 मार्च से शुरू हुए टाटा आईपीएल 2025 के अब तक तीन मुकाबले हो चुके हैं. इन तीन मुकाबलों ने प्वाइंट टेबल पर उलट फेर मचा दी है. 6 टीमों ने अपने-अपने पहले मुकाबले खेल लिए हैं. अब चार टीम बची हैं जो सोमवार और मंगलवार को अपना पहला मुकाबला खेलेंगी. रविवार को सुपर संडे में दो मुकाबले हुए है. पहला मुकाबला हैदराबाद और राजस्थान के बीच हुई. इस मुकाबले में रनों का तूफान आया. SRH ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल का सेकेंड हाईएस्ट स्कोर 286 बना दिया. जवाब में राजस्थान 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 242 रन ही बना सकी. और इस तरह से पैट कमिंस की टीम ने 44 रनों से मैच जीत लिया. इस जीत के साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद प्वाइंट टेबल पर टॉप पर पहुंच गई है.
संडे को दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 155 रन बनाए जवाब में चेन्नई ने 19.1 ओवर में इस मुकाबले को जीत लिया.मैच जीतने के बाद भी चेन्नई नंबर तीन पर है. क्योंकि उसका रन रेट आरसीबी और हैदराबाद से कम है. नंबर दो पर आरसीबी है उसका रन रेट प्लस 2.137 का है जबकि हैदराबाद का रन रेट प्लस 2.200 का है.
दो दिन में आईपीएल के तीन मुकाबलों में 6 टीमों कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस ने अपना पहला मुकाबला खेल लिया है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जॉयंट्स को अपना पहला मुकाबला खेलना है.
आज आईपीएल का चौथा मैच दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आंध्र प्रदेश के विशाखापटनम में खेला जाएगा. दोनों टीम के बीच यह मैच शाम 7 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा. दिल्ली की कमान अक्षर पटेल के हाथ में है तो लखनऊ की कप्तान ऋषभ पंत कर रहे हैं.