menu-icon
India Daily

IPL 2025 Points Table: नवाबों के घर में चला थाला का बल्ला, चेन्नई की धमाकेदार जीत के बाद बदल गया प्वाइंट टेबल

IPL 2025, LSG Vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 के अपने 7वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जॉयंट्स को 5 विकेट से हराकर सीजन की दूसरी जीत दर्ज की.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
IPL 2025 Point Table after CSK beat LSG by Five wicket Check here MS Dhoni Rishabh Pant
Courtesy: @CSK

IPL 2025, LSG Vs CSK: आईपीएल 2025 के 30वें मुकाबले में चेन्नई ने लखनऊ को 5 विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 20 ओवर में 166 रन बनाए थे. इस लक्ष्य को चेन्नई सुपर किंग्स ने बड़े ही आसानी से हासिल कर लिया. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी पारी खेली. शिवम दुबे के साथ मिलकर माही ने चेन्नई को जीत दिलाई. चेन्नई की ओर से सबसे अधिक शिवम दुब ने 43 रन बनाए. उनके बाद रचिन रविंद्र ने 37, शेख रशीद ने 27 ओर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 26 रनों की नाबाद पारी खेली. इस जीत के बाद भी चेन्नई प्वाइंट टेबल पर 10वें नंबर पर है. 

चेन्नई की जीत के बाद कैसा है प्वाइंट टेबल

चेन्नई की जीत और लखनऊ की हार के बाद प्वाइंट टेबल में कोई बदलाव नहीं हुआ है. गुजरात पहले की तरह नंबर वन पर बनी हुई है. नंबर दो पर दिल्ली कैपिटल्स. तीन पर आरसीबी और चार पर लखनऊ है. 

प्वाइंट टेबल में टॉप 4 में मौजूद चारों टीमों ने चार-चार मुकाबले जीते हैं. वहीं नंबर पांच और छह पर मौजूद टीमों ने 3-3 मैच जीते हैं. आईपीएल प्वाइंट में नंबर पांच पर केकेआर है और नंबर 6 पर पंजाब. प्वाइंट टेबल पर नंबर 7 पर मुंबई इंडियंस है. नंबर 8 पर राजस्थान है. प्वाइंट टेबल में नंबर 9 पर सनराजर्स हैदराबाद है. उसके 6 मैचों में 2 जीत के साथ 4 अंक है. वहीं, लखनऊ को रोमांचक मुकाबले में हराने के बाद चेन्नई अभी भी नंबर 10 पर है. चेन्नई का रन रेट -1.276 का है.

लखनऊ के कप्तान ने भी खेली कप्तानी पारी

लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने इस मैच में दमदार पारी खेली. शुरुआत के 6 मैचों में पंत का बल्ला नहीं चला था. इस मैच में उन्होंने 49 गेंदों पर 64 रनों की पारी खेली. पंत की पारी में 4 चौके और 4 छक्के शामिल थे. पंत के अलावा लखनऊ के लिए मिचेल मार्श ने 25 गेंदों पर 30 रन बनाए. 

गेंदबाजी की बात करें तो लखनऊ की ओर से रवि बिश्नोई ने 2 विकेट लिए और दिग्वेश राठी, आवेश खान और एडम मार्क्ररम ने 1-1 विकेट चटकाए. 

Topics