menu-icon
India Daily

IPL 2025: रोहित या विराट नहीं! पंजाब के होश उड़ाने के बाद अभिषेक शर्मा ने बताया किस खिलाड़ी ने बुरे वक्त में दिया उनका साथ

सनराइजर्स हैदराबाद के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने खुलासा वे पिछले चार दिनों से बीमार थे. इसके बावजूद, भारत के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह और मुंबई इंडियंस के उप-कप्तान सूर्यकुमार यादव ने उन्हें लगातार प्रोत्साहित किया.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Abhishek Sharma innings
Courtesy: x

Abhishek Sharma innings: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने IPL 2025 के एक रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ टीम को शानदार जीत दिलाई. इतना ही नहीं अभिषेक ने मात्र 55 गेंदों में 141 रनों की विस्फोटक पारी खेली और SRH को 2 ओवर शेष रहते जीत का स्वाद चखाया. इस जीत ने टीम का चार मैचों से चला आ रहा हार का सिलसिला भी तोड़ दिया. 

मैच के बाद अभिषेक ने खुलासा वे पिछले चार दिनों से बीमार थे. इसके बावजूद, भारत के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह और मुंबई इंडियंस के उप-कप्तान सूर्यकुमार यादव ने उन्हें लगातार प्रोत्साहित किया. अभिषेक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "ईमानदारी से कहूं तो मैं चार दिन तक बीमार रहा-मुझे बुखार था. लेकिन मैं युवराज सिंह और सूर्यकुमार यादव जैसे लोगों के साथ होने के लिए वास्तव में आभारी हूं. वे फोन करते रहे, हालचाल पूछते रहे और उन्होंने मुझ पर विश्वास किया.'

युवराज और सूर्यकुमार का प्रोत्साहन

युवराज सिंह लंबे समय से अभिषेक के मेंटर रहे हैं, जबकि सूर्यकुमार उनके करीबी दोस्त हैं. अभिषेक ने बताया कि जब वह अपनी फॉर्म को लेकर संदेह में थे, तब इन दोनों ने उनका हौसला बढ़ाया.अभिषेक ने कहा, "जब मैंने खुद पर थोड़ा संदेह करना शुरू किया, तब भी उन्होंने ऐसा नहीं किया. उनके जैसे लोगों का यह विश्वास बहुत मायने रखता है. जब कोई ऐसा व्यक्ति आप पर विश्वास करता है, तो आप फिर से खुद पर विश्वास करना शुरू कर देते हैं. मेरे लिए, यह सिर्फ उस एक पारी के बारे में था. मैं इसका इंतजार कर रहा था. और फाइनली आज ये पल आया. 

खराब फॉर्म से उभरे अभिषेक

इस मैच से पहले अभिषेक 5 मैचों में केवल 51 रन ही बना पाए थे, जिसकी औसत 10.50 थी. उन्होंने स्वीकार किया कि उन पर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव था. अभिषेक ने कहा, "बेशक अगर मैं कहूं कि ऐसा नहीं था, तो मैं झूठ बोलूंगा. जब आप तीन या चार पारियों तक अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं, और टीम हार जाती है, तो व्यक्तिगत खिलाड़ियों पर दबाव बढ़ जाता है.'

टीम का सकारात्मक माहौल

अभिषेक ने SRH टीम के सकारात्मक माहौल की तारीफ की. उन्होंने कहा, "मुझे टीम में कभी कोई नकारात्मकता महसूस नहीं हुई. किसी की भी मानसिकता 'हम हार रहे हैं' जैसी नहीं थी. हर कोई सकारात्मक रहा.'