menu-icon
India Daily

IPL 2025, PBKS vs RR: पंजाब के विजय रथ को रोक पाएगी राजस्थान! जानें कैसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11

IPL 2025, PBKS vs RR Predicted Playing 11:  पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला आज चंडीगढ़ में खेला जाना है. इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11 पर चर्चा करने वाले हैं.

PBKS vs RR Predicted Playing 11
Courtesy: Social Media

IPL 2025, PBKS vs RR Predicted Playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच मुकाबला शनिवार को चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस रोमांचक मुकाबले का इंतजार सभी क्रिकेट फैंस कर रहे हैं, खासकर इस साल दोनों टीमों के प्रदर्शन को देखते हुए. पंजाब किंग्स इस समय पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर हैं, जबकि राजस्थान रॉयल्स तीसरे मैच के बाद केवल एक जीत के साथ नौवें स्थान पर हैं. इस मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग 11 और उनकी रणनीतियाँ महत्वपूर्ण होंगी.

पंजाब की टीम ने अब तक इस सीजन कुल दो मुकाबले खेले हैं और दोनों मैचों में जीत हासिल की है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या पंजाब के इस विजय रथ को क्या राजस्थान रोक पाएगी. 

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग 11

पंजाब किंग्स ने अपने पहले दो मुकाबले आराम से जीतकर शानदार शुरुआत की है. कप्तान श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में, पंजाब की टीम अपने बेहतरीन प्रदर्शन को जारी रखना चाहती है. टीम में मजबूत बल्लेबाजों के साथ-साथ शानदार गेंदबाज भी हैं, जो इस मैच में राजस्थान के खिलाफ प्रभावी साबित हो सकते हैं.

प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), प्रियांश आर्या, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, अज़मतुल्लाह उमरजई, मार्को जैंसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग 11

राजस्थान रॉयल्स की टीम इस सीजन में अपेक्षाकृत कमजोर नजर आई है. कप्तान संजू सैमसन पहले तीन मैचों में अपनी उंगली की चोट के कारण कप्तानी से बाहर थे, लेकिन अब वे टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं. टीम के प्रमुख खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर और जोफ्रा आर्चर पर इस मैच में बड़ी जिम्मेदारी होगी.

यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महीष थीक्ष्णा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, वानिंदु हसरंगा.

Topics