menu-icon
India Daily

IPL 2025, PBKS vs CSK: पंजाब के शेरों ने चेन्नई को हराकर प्वाइंट टेबल में कर दिया बड़ा उलटफेर, जानें कौन किस नंबर पर

IPL 2025, PBKS vs CSK: आईपीएल 205 के 22वें मुकाबले में चेन्नई को करारी हार का सामना करना पड़ा. पंजाब ने अपने घर पर सीएसके को 18 रनों से हराया. आखिरी में चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने विस्फोटक अंदाज में मैच पलटने की कोशिश की लेकिन वह कैच आउट हो गए.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
IPL 2025 PBKS vs CSK Punjab beats Chennai Super Kings by 18 runs Check Updated Points Table DC in Nu
Courtesy: Social Media

IPL 2025, PBKS vs CSK: मंगलवार को चंडीगढ़ के महाराजा यादवेन्द्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल का 22वां मुकाबला खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में पंजाब के शेरों ने चेन्नई की पीली वर्दी को 18 रनों से हराकर अंक तालिका में खलबली मचा दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 219 रन बनाए थे. 220 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 201 रन ही बना सकी. इस हार के साथ चेन्नई सुपर किंग्स प्वाइंट टेबल में 9वें नंबर पर आ गई है. वहीं, पंजाब चौथे नंबर पर है. 

पंजाब के तूफानी बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने 39 गेंदों में ताबड़तोड़ शतक जड़ते हुए इतिहास रचा. आर्या ने 42 गेंदों पर 103 रनों की पारी खेली थी. इस तूफानी पारी में प्रियांश आर्या ने 9 छक्के और 7 चौके जड़े. उनके अलावा शशांक सिंह ने 36 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली. शशांक ने 3 छक्के और 2 चौके जड़े. मार्को जानसेन 19 गेंदों पर 34 रनों की पारी खेली. मार्को ने अपनी पारी में 2 चौके और 2 छक्के जड़े थे. 

पंजाब की जीत के बाद बदल गया प्वाइंट टेबल का समीकरण

 चेन्नई के खिलाफ रोमांचक मुकाबले को जीतकर प्वाइंट टेबल का पूरा समीकरण ही बदल दिया. इस समय प्वाइंट टेबल पर नंबर वन पर दिल्ली कैपिटल्स है. दिल्ली कैपटिल्स ने 3 मैचों में 3 जीत हासिल की. अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली के 6 अंक है. दिल्ली का रन रेट 1.257 है. नंबर पर गुजरात टाइटंस है. गुजरात के 4 मैचों में 6 अंक है. जीटी को एक मैच में हार का सामना करना पड़ा था. गुजरात का रन रेट 1.031 है. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु तीसरे नंबर पर है. आरसीबी के 4 मैचों में 6 अंक है. आरीसीबी का रन रेट 1.015 है.  पंजाब के 4 मैचों में 6 अंक हो गए हैं. उसका रन रेट 0.289 है.

प्वाइंट टेबल में नंबर 5 पर लखनऊ सुपर जॉयंट्स है. लखनऊ ने 5 में से 3 मुकाबले जीते हैं. लखनऊ का रन रेट 0.078 है. कोलकाता नाइटराइडर्स प्वाइंट टेबल पर छठे नंबर पर है. केकेआर के 5 मैचों में 4 अंक है. वहीं, राजस्थान रॉयल्स के 4 मैचों में 4 अंक है. आरआर का रन रेट -0.185 है. मुंबई प्वाइंट टेबल पर नंबर 8 पर  है. मुंबई इंडियंस का रन रेट -0.010 है. आज के मुकाबले में मिली हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का रन रेट-0.889 हो गया है. आईपीएल अंक तालिक में नंबर 10 पर इस समय सनराइजर्स हैदराबाद है. हैदराबाद का रन रेट -1.629 है. 

Topics