menu-icon
India Daily

IPL 2025, PBKS vs CSK: प्रियांश आर्या का गजब का कारनामा, चेन्नई के खिलाफ फिफ्टी जड़ पोलार्ड के खास क्लब में मारी एंट्री

IPL 2025, Priyansh Arya: पंजाब किंग्स के युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने चेन्नई के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की है. उन्होंने इसी के साथ कायरन पोलार्ड के खास क्लब में खास एंट्री मारी है और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

Priyansh Arya
Courtesy: @PunjabKingsIPL

IPL 2025, Priyansh Arya: पंजाब किंग्स के युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने आईपीएल 2025 में चेन्नई के खिलाफ शानदार पारी खेली. इस खिलाड़ी ने अपनी ताबड़ोतड़ बल्लेबाजी से सीएसके के गेंदबाजों की नाक में दम कर दिया. चेन्नई के खिलाफ मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडिम में खेले जा रहे मुकाबले के दौरान 19 गेंदों पर फिफ्टी जड़ी और इसी के साथ इतिहास रच दिया है. 

बता दें कि आर्या अब चेन्नई के खिलाफ किसी भी आईपीएल मैच में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले इस लिस्ट में सबसे ऊपर कायरन पोलार्ड का नाम आता है, जिन्होंने सीएसके के खिलाफ 17 गेदों पर ही ये कारनामा किया था. बता दें कि आर्या एक ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और अपनी प्रतिभा को उन्होंने इस मुकाबले में दिखाया है.

प्रियांश आर्या ने किया खास कारनामा

चेन्नई के खिलाफ पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. इसके बाद पंजाब का विकेट एक छोर से लगातार गिरता रहा लेकिन प्रियांश दूसरी ओर जमे रहे और उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी. इस मुकाबले में युवा बल्लेबाज ने चेन्नई के खिलाफ खेलते हुए 19 गेदों पर ही अर्धशतक जड़ दिया. इसी के साथ आईपीएल में वे चेन्नई के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.

प्रियांश से आगे अब सिर्फ मुंबई के पूर्व बल्लेबाज कायरन पोलार्ड का नाम है, जिन्होंने साल 2021 में चेन्नई के खिलाफ खेलते हुए 17 गेंदों पर शतक लगाया था. ऐसे में अब इस लिस्ट में आर्या ने भी जगह बना ली है और वे दूसरे नंबर पहुंच गए हैं.

पंजाब की पहले बल्लेबाजी

इस मुकाबले में पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. हालांकि, टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और पावरप्ले में 4 विकेट गंवा दिया था.

Topics