menu-icon
India Daily

PBKS vs CSK: जीत की राह पर वापस लौटेगी गायकवाड़ एंड कंपनी! पंजाब बनाम चेन्नई मुकाबले के लिए कैसा होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11

IPL 2025, PBKS vs CSK Playing 11: पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला मुल्लांपुर में खेला जाना है. इस मुकाबले के लिए हम दोनों टीमों की प्लेइंग 11 पर नजर डालने वाले हैं.

PBKS vs CSK, IPL 2025
Courtesy: Social Media

IPL 2025, PBKS vs CSK Playing 11: आईपीएल 2025 का मैच नंबर 22 पंजाब किंग्स (PBKS) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादविंद्रा सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें अपने पिछले मुकाबले में हारने के बाद इस मैच में जीत की तलाश में होंगी. आइए, जानते हैं कि इस रोमांचक मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है.

पंजाब किंग्स ने अब तक तीन मैचों में से दो जीत हासिल की है और एक मैच हार चुके हैं. उनका पिछला मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ था, जिसमें उन्हें 50 रन से हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, नेहल वधेरा ने शानदार पारी खेली, लेकिन उनकी विकेट के बाद टीम लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई. चूंकि पंजाब ने अभी तक अच्छे प्रदर्शन के संकेत दिए हैं, वे अपनी प्लेइंग 11 में कोई बड़ा बदलाव करने की संभावना नहीं रखते. टीम के फॉर्म को देखते हुए, वे वही प्लेइंग 11 बरकरार रख सकते हैं, जो पिछले मैचों में खेली थी.

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग 11

प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, नेहाल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, सुर्यांश शेडगे, मार्को जानसेन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल

इम्पैक्ट प्लेयर: प्रियांश आर्या, हरप्रीत ब्रार, प्रवीण दुबे, विष्णु विनोद, विशक विजयकुमार.

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग 11

चेन्नई सुपर किंग्स को तीन लगातार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. उनका पिछला मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ था, जिसमें विजय शंकर ने अच्छे रन बनाए, लेकिन टीम हार गई. पिछले मैच में उन्होंने कुछ बदलाव किए थे, जैसे डेवोन कॉनवे और मुकेश चौधरी को शामिल किया, लेकिन फिर भी परिणाम वही रहा.

रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), विजय शंकर, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, खलील अहमद, मथीसा पथिराना

इम्पैक्ट प्लेयर: शिवम दुबे, जैमी ओवर्टन, शेक राशीद, कमलेश नागरकोटी, नाथन एलिस.

दोनों टीमों के लिए अहम मुकाबला

इस मैच में दोनों टीमों के लिए जीत की बेहद अहमियत होगी. जहां पंजाब किंग्स ने दो मैचों में जीत हासिल की है, वहीं चेन्नई सुपर किंग्स लगातार तीन हार का सामना कर चुकी है. ऐसे में CSK की कोशिश होगी कि वह अपनी टीम में स्थिरता बनाए रखते हुए जीत की राह पर लौटे, जबकि PBKS अपनी जीत की लय को जारी रखना चाहेगी.

Topics