menu-icon
India Daily

IPL 2025, PBKS vs CSK: लगातार फ्लॉप चल रहे ग्लेन मैक्सवेल से हुई बड़ी गलती, BCCI ने ठोक दिया तगड़ा जुर्माना

IPL 2025, PBKS vs CSK: चेन्नई के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान ग्लेन मैक्सवेल अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके. ऐसे में उन्होंने विकेटों पर मार दिया और इसके बाद BCCI ने मैक्सवेल पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना ठोक दिया है.

Glenn Maxwell
Courtesy: Social Media

IPL 2025, PBKS vs CSK: भारतीय क्रिकेट में आईपीएल (IPL) 2025 का सीजन चल रहा है और इस दौरान कई विवाद और घटनाएं भी सामने आ रही हैं. पंजाब किंग्स (PBKS) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच 8 अप्रैल को हुए मैच में भी एक बड़ा विवाद हुआ. इस मैच के दौरान PBKS के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को बीसीसीआई (BCCI) द्वारा जुर्माना लगाया गया. उन्हें आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने के कारण 25 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट भी दिया गया.

बीसीसीआई ने इस मामले में स्पष्ट किया कि ग्लेन मैक्सवेल ने आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के तहत एक लेवल 1 अपराध किया है. हालांकि, बीसीसीआई ने घटना के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी लेकिन यह माना कि मैक्सवेल ने क्रिकेट उपकरण, या अन्य मैदान पर मौजूद उपकरणों और फिटिंग्स को नुकसान पहुंचाया. इस प्रकार के अपराध के लिए आईपीएल के नियमों में कड़ी सजा का प्रावधान है.

ग्लेन मैक्सवेल ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी नहीं

ग्लेन मैक्सवेल के खिलाफ यह जुर्माना आईपीएल 2025 सीजन में अब तक छठा मामला है, जिसमें खिलाड़ियों को नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना और डिमेरिट पॉइंट मिला है. इससे पहले भी कुछ और खिलाड़ियों को इस सीजन में कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन के लिए सजा दी जा चुकी है, जैसे कि गजरात टाइटंस के इशांत शर्मा को भी एक मैच में जुर्माना लगाया गया था.

मैक्सवेल का प्रदर्शन और उसकी गलती

इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल बल्लेबाजी में फ्लॉप रहे और सिर्फ 1 रन ही बना पाए. हालांकि, गेंदबाजी में उन्होंने कुछ अच्छा प्रदर्शन किया और 1/11 के आंकड़े के साथ विपक्षी टीम की बल्लेबाजी पर काबू पाया. लेकिन उनकी बल्लेबाजी में निरंतरता की कमी बनी हुई है, जो पंजाब किंग्स के लिए चिंता का विषय है. इस मैच में उनका एक गलती करना और उसपर जुर्माना लगना टीम के लिए और भी मुश्किलें बढ़ा सकता है.

आईपीएल 2025 में कई खिलाड़ियों को मिली सजा

इस सीजन में बीसीसीआई ने आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने वाले खिलाड़ियों पर सख्ती से कार्रवाई की है. इसमें धीमी ओवर रेट और अन्य अनुशासनात्मक उल्लंघनों के मामलों में भी जुर्माना लगाया गया है. इस सख्त कार्रवाई के पीछे उद्देश्य आईपीएल के मैचों में अनुशासन बनाए रखना और क्रिकेट की खेल भावना को बरकरार रखना है.

Topics