IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के कप्तान पैट कमिंस ने मध्य सत्र में ही भारत छोड़ने का फैसला किया है. उनकी पत्नी रेबेका ने 18 अप्रैल, शुक्रवार को सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें एक तस्वीर उनके सामान की और एक तस्वीर दोनों की साथ में दिख रही थी. रेबेका ने इन तस्वीरों के साथ इंस्टाग्राम पर एक संदेश भी पोस्ट किया, "अलविदा भारत, हम इस खूबसूरत देश को देखकर खुश हैं."
इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी, और फैंस में अटकलें तेज हो गईं कि क्या पैट कमिंस IPL 2025 छोड़कर अपने देश वापस लौट गए हैं. वो भी ऐसे समय में जब हैदराबाद की टीम आईपीएल 2025 में लगातार खराब प्रदर्शन कर रही है.
2025 के IPL सीज़न में SRH की टीम बेहद निराशाजनक प्रदर्शन कर रही है. टीम ने अब तक खेले गए 7 मैचों में से 5 में हार का सामना किया है, और उनका प्लेऑफ में पहुंचने का सपना धीरे-धीरे टूटता जा रहा है. पैट कमिंस ने इस सीजन में अब तक 7 मैच खेले हैं और सिर्फ 7 विकेट ही लिए हैं. उनकी गेंदबाजी का इकॉनमी रेट 10.22 रहा है, जो उनके लिए अच्छी स्थिति नहीं दर्शाता.
कमिंस को इस सीजन में SRH द्वारा ₹18 करोड़ में रिटेन किया गया था लेकिन अब तक उनका प्रदर्शन टीम के लिए उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया. यह भी एक वजह हो सकती है कि वे भारत छोड़ने का फैसला कर रहे हों. हालांकि IPL या SRH ने अब तक इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
कमिंस का यह कदम कई अटकलों को जन्म दे रहा है. दरअसल, उन्होंने अपनी एंकल इंजरी के बाद हाल ही में टीम से जुड़ने का निर्णय लिया था, और IPL सीजन के बाद उनका ध्यान WTC फाइनल पर होगा. कुछ फैंस का मानना है कि वह शायद अपनी तैयारी को बेहतर बनाने के लिए जल्द ही भारत से वापस लौटे हैं. WTC फाइनल जून में खेला जाएगा, और ऐसे में कमिंस को समय चाहिए हो सकता है.