IPL 2025

IPL 2025: ऑरेंज कैप की रेस में साई सुदर्शन, पर्पल कैप में नूर का जलवा

साई सुदर्शन ने इस मुकाबले में 53 गेंदों का सामना करते हुए 82 रनों की शानदार पारी खेली. उनकी इस पारी में 8 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के शामिल थे. उनकी इस आतिशी बल्लेबाजी ने न केवल टीम को जीत दिलाई, बल्कि उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिलाया.

Imran Khan claims
Social Media

आईपीएल 2025 का 23वां मुकाबला बुधवार रात अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया, जहां गुजरात टाइटंस (जीटी) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 58 रनों से जीत हासिल की. इस जीत के साथ गुजरात ने टूर्नामेंट में अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज की और पॉइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान पर कब्जा जमाया. इस मैच में टीम की सफलता के पीछे सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन का अहम योगदान रहा, जिन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सभी का ध्यान खींचा.


साई सुदर्शन ने इस मुकाबले में 53 गेंदों का सामना करते हुए 82 रनों की शानदार पारी खेली. उनकी इस पारी में 8 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के शामिल थे. उनकी इस आतिशी बल्लेबाजी ने न केवल टीम को जीत दिलाई, बल्कि उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिलाया. सुदर्शन की यह पारी इतनी प्रभावशाली थी कि उन्होंने ऑरेंज कैप की रेस में भी एक बड़ी छलांग लगाई, जिससे वह सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में ऊपर पहुंच गए.

ऑरेंज कैप की रेस

साई सुदर्शन ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं. उनसे आगे लखनऊ के निकलोस पूरन है. अब वह पूरन के लिए खतरा बन गए हैं. इस सीजन में साई सुदर्शन का बल्ला काफी चला है. उन्होंने 5 मैचों में 54 की औसत से रन बनाए हैं. फिलहाल वे 273 रनों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. वहीं निकोलस पूरन 288 रन बनाकर लिस्ट में टॉप पर हैं. 

पर्पल कैप की रेस

आईपीएल 2025 में पर्पल कैप की बात करें तो इसमें भी गुजरात टीम का जलवा है. सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-10 गेंदबाजों की लिस्ट में गुजरात टाइटंस के तीन गेंदबाज शामिल हैं. प्रसिद्ध कृष्णा, साई किशोर और मोहम्मद सिराज. कृष्णा अब 8 विकेट के साथ लिस्ट में 8वें नंबर पर हैं.  नूर अहमद 11 विकेट के साथ पहले स्थान पर हैं.  साई किशोर 10 विकेट के साथ दूसरे और मोहम्मद सिराज तीसरे नंबर पर हैं. 

IPL IPL
India Daily